TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे से तंग आकर विक्की जैन के मुंह से निकला-कब खत्म होगा ये सब ?

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 इस वक्त जबरदस्त तरीके से सुर्खियां बटोरने में लगा हुआ है। शो में हर एक कंटेस्टेंट अपने-अपने तरीके से खेलने में लगा हुआ है। हालांकि प्रोफेशनल गेम में पर्सनल रिश्तें बीच में आ रहे हैं। खासकर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के रिश्ते। शो में आया ये […]

Ankita Lokhande and Vicky Jain
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 इस वक्त जबरदस्त तरीके से सुर्खियां बटोरने में लगा हुआ है। शो में हर एक कंटेस्टेंट अपने-अपने तरीके से खेलने में लगा हुआ है। हालांकि प्रोफेशनल गेम में पर्सनल रिश्तें बीच में आ रहे हैं। खासकर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के रिश्ते। शो में आया ये कपल एक तरफ जहां गेम में अपना बेस्ट दे रहा है तो वहीं दूसरी और अपने रिलेशन को लेकर उलझा हुआ है।

अंकिता लोखंडे-विक्की जैन पड़ रहे कमजोर (Bigg Boss 17)

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बतौर कंटेस्टेंट घर में घुसे हैं। एक तरफ जहां विक्की जैन का पूरा फोकस गेम पर है तो वहीं दूसरी ओर अंकिता लोखंडे विक्की जैन के साथ अपनी नजदीकियों पर सवाल खड़ा कर रही हैं। ऐसे में लेटेस्ट एपिसोड बेहद ही दिलचस्प रहा जिसमें विक्की ने अंकिता की क्लास लगा दी।

विक्की ने लगाई अंकिता की क्लास

दरअसल हाल ही के एपिसोड में देखा गया कि विक्की जैन ईशा और अभिषेक के साथ बैठकर बाते कर रहे थे। तभी वहां अंकिता लोखंडे आती हैं और विक्की को देखकर मुंह बनाने लगती हैं। विक्की से ये बर्दाश्त नहीं होता और वो अंकिता की जमकर क्लास लगाते हैं।  विक्की और अंकिता अपने कमरे में आते हैं और दोनों अपनी बात रखना शुरू करते हैं जहां विक्की अंकिता से ये तक कह देते हैं कि सालों से चला आ रहा है ये सब। पता नहीं कब खत्म होगा। विक्की जैन की बातें सुन अंकिता लोखंडे फूट-फूटकर रोती हैं लेकिन विक्की वहां से चले जाते हैं।

ये हैं बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट

विक्की और अंकिता की लड़ाई का अंदाजा बाकी घरवालों को भी होता है लेकिन कोई बीच में पड़ने की गलती नहीं करता है। बात करें इस सीजन के कंटेस्टेंट्स की तो इस बार अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, सनी आर्य, अनुराग ढोबाल, जिग्ना वोरा, मुनव्वर फारुकी, फिरोजा खान उर्फ ​​खानजादी, मन्नारा चोपड़ा, नवीद सोले, रिंकू धवन, अरुण श्रीकांत, सना रईस खान और सोनिया बंसल जैसे कंटेस्टेंट धमाल मचा रहे हैं।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.