TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Holi पार्टी में Vicky Jain ने नशे की हालत में की ऐसी हरकत, Ankita का डांस हुआ भंग, लोग बोले सब बदल सकते लेकिन…

Vicky Jain Ankita Lokhande Video Viral: विक्की जैन और अंकिता लोखंडे का एक होली पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अंकिता के डांस में भंग डालते नजर आ रहे हैं।

इमेज क्रेडिट: E 24 बॉलीवुड
Vicky Jain Ankita Lokhande Video Viral: विक्की जैन और अंकिता लोखंडे सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 से चर्चा में आ गए हैं। घर के अंदर दोनों के बीच का युद्ध देख लगने लगा था कि घर से बाहर निकलते ही दोनों का तलाक ही हो जाएगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। ऐसे में कयास लगाए गए कि वो सब सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट थे। अब इसी बीच दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो गया है, जिसमें विक्की शराब के नशे में धुत नजर आ रहे हैं और अपनी वाइफ अंकिता के डांस के बीच में जाकर उसे खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

रंग में भंग डालने की की कोशिश

अंकिता लोखंडे होली पार्टी में नजर आ रही हैं। वो इस दौरान व्हाइट कलर के अनारकली सूट में डांस कर रही हैं। तभी बीच में विक्की जैन आ जाता है और शराब का गिलास हाथ में लिए अंकिता को परेशान करने लगता है। कुछ देर के लिए तो अंकिता साइड हो जाती है और गुस्से में देखती है। लेकिन फिर वो भी साथ में डांस करने लगती है।

विक्की के स्टंट को लोगों ने किया पसंद

इस दौरान विक्की शराबी की एक्टिंग करता है और एक कांच का गिलास अपने कंधे पर रख स्टंट करने लगता है। उस स्टंट को लोगों ने खूब पसंद किया है। एक यूजर ने लिखा- अब विक्की भैया का ये स्टंट भी फिल्मों में आ जाएगा। वहीं एक ने लिखा है वाह विक्की ने क्या डांस किया है। आपने एनिमल तो देखी ही होगी उसमें भी बॉबी देओल ने भी कुछ इसी तरह शराब का गिलास सिर पर रख डांस किया था।

लोगों को आया विक्की पर गुस्सा

जहां कुछ लोगों ने विक्की की तारीफ की है तो कुछ लोगों को उसकी इस हरकत पर गुस्सा भी आया है। एक ने लिखा- विक्की कभी नहीं सुधर सकता। दूसरे ने लिखा- विक्की तो विक्की है जो कभी नहीं बदल सकता। एक ने लिखा अंकिता को ये कहां से मिल गया। इसी तरह कई और लोगों ने भी विक्की की इस हरकत को नापसंद किया है।

वीर सावरकर में नजर आईं अंकिता

टीवी पर अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री अब एक्ट्रेस ने रणदीप हुड्डा का वीर सावरकर से बॉलीवुड डेब्यू भी कर लिया है। इसमें अंकिता ने रणदीप की पत्नी का रोल अदा किया है। दोनों की एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया है। फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। यह भी पढ़ें: Taapsee Pannu ने कर ली शादी? विदेशी पति संग फोटो हुई वायरल

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.