TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Vettaiyan X Review: हिट या फ्लॉप! रजनीकांत-अमिताभ की ‘वेट्टाइयां’ देख क्या बोली पब्लिक?

Vettaiyan X Review: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मच-अवेटेड फिल्म 'वेट्टाइयां' 10 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघर में आ चुकी है। दर्शकों ने फिल्म देखने के बाद एक्स पर अपने रिव्यू देने भी शुरू कर दिए हैं। आइए बताते हैं कि रजनीकांत की फिल्म 'वेट्टाइयां' देखकर पब्लिक का क्या रिएक्शन है।

Vettaiyan
Vettaiyan X Review: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मच-अवेटेड फिल्म 'वेट्टाइयां' 10 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघर में आ चुकी है। रजनीकांत की फिल्मों को लेकर साउथ से लेकर नॉर्थ में फैंस के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है और इस बार तो रजनीकांत के साथ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी खास रोल में हैं। अब फिल्म थियेटर में आ गई है और दर्शकों ने फिल्म देखने के बाद एक्स पर अपने रिव्यू देने भी शुरू कर दिए हैं। आइए बताते हैं कि रजनीकांत की फिल्म 'वेट्टाइयां' देखकर पब्लिक का क्या रिएक्शन है।

आ गई 'वेट्टाइयां' 

रजनीकांत स्टारर 'वेट्टाइयां' को लेकर दर्शकों के बीच अलग ही बज बना हुआ था और उसी के चलते एडवांस टिकट बुकिंग में मूवी ने करीबन 7 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह एक एक्शन फिल्म है, जिसमें बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती, पुष्पा के विलेन फहद फासिल जैसे किरदार खास रोल में है। इनके अलावा टीजे ज्ञानवेल के निर्देशन में बनी मूवी में मंजू वारियर, दुशारा विजयन, रितिका सिंह जैसे किरदार भी दिखने वाले हैं। यह भी पढ़ें: Kundali Bhagya एक्ट्रेस के घर गूंजी किलकारी, शादी के 3 साल बाद बनीं मां

दर्शकों को कैसी लगी फिल्म 'वेट्टाइयां' (Vettaiyan X Review)

रजनीकांत की फिल्म देखने के बाद एक्स पर यूजर्स के रिएक्शन सामने आने लगे हैं। एक यूजर ने फिल्म देखने के बाद ट्वीट कर लिखा, 'पहली बार मैं ऐसी फिल्म की कहानी देख रहा हूं जिसमें शुरू से अंत तक कोई रुकावट नहीं है.. ट्विस्ट से भरपूर फिल्म..यह मास और क्लास का एक बेहतरीन मेल है।' दूसरे यूजर ने कहा, 'पहला भाग : औसत.. दूसरा भाग : देखने की बर्बादी..दशक की सबसे खराब फिल्म..पैसे की बर्बादी मत देखिए।स्टार- 1/5।' तीसरे यूजर ने बोला, 'वेट्टियन एक बेहतरीन थ्रिलर है जो आपको अपनी सीट से बांधे रखती है। फिल्म में अप्रत्याशित मोड़ और उतार-चढ़ाव हैं, जो एंटरटेनिंग हैं।' एक अन्य यूजर ने बोला, 'थलाइवर हमेशा की तरह शानदार है। फाफा बहुत मजेदार है। बिग बी, राणा के किरदार मजबूत नहीं हैं, पसंद करने लायक लड़ाई। अच्छा कंटेंट, बिखरी हुई पटकथा और सीन इमोशनली कम प्रभाव डालते हैं। पहला हाफ ठीक है, दूसरा पिछड़ा। औसत!'

फिल्म स्टार्स के रिएक्शन 

रजनीकांत की फैन फॉलोइंग सिर्फ आम लोगों के ही नहीं बल्कि सेलेब्स के भी सिर चढ़कर बोलती है।  साउथ एक्टर सूर्या ने ट्वीट कर कहा, 'हार्दिक शुभकामनाएं वेट्टैयान मुझे यकीन है कि यह फिल्म विचारोत्तेजक और मनोरंजक होगी। तमिल के प्रति बहुत सम्मान के साथ हार्दिक स्वागत।' रजनीकांत के एक्स दामाद एक्टर धनुष ने ट्वीट कर लिखा, 'वेट्टैयन दिवस! #सुपरस्टार .. थलाइवर धरिसनम।' यह भी पढ़ें: साढे 4 साल बाद Anupamaa को इस हसीना ने कहा गुडबाय, इमोशनल नोट किया शेयर

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.