Kamini Kaushal dies at 98: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कामिनी कौशल का 98 की उम्र में निधन हो गया है. कामिनी कौशल अपने समय की जानी-मानी अदाकारा रह चुकी हैं. उन्होंने हिंदी सिनेमा में खूब काम किया है. आखिरी बार उन्हें आमिर खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था. इसके अलावा वो साल 2023 में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म कबीर सिंह में भी नजर आई थीं.
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा कामिनी कौशल 40 के दशक की सबसे कामयाब एक्ट्रेसेस में से एक थीं. उनकी फिल्मों ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. वहीं साल 2022 में आउटलुक इंडिया की 75 बेस्ट बॉलीवुड एक्ट्रेसेस में भी उनको चुना गया था.
बता दें कि कामिनी भारत की सबसे उम्रदराज एक्ट्रेस में से एक थीं. उम्र के इस पड़ाव में भी वो फिल्मों में काम कर रही थीं. वहीं आज 98 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. कई दिनों से कामिनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं. अपने शुरूआती करियर में उन्होंने बतौर लीड हीरोइन भी काम किया और बाद में कई फिल्मों में साइड रोल से हर किसी का दिल भी जीता.
इन फिल्मों में किया काम
अपने लंबे फिल्मी करियर में कामिनी कौशल ने शानदार फिल्मों में काम किया. साल 1946 में आई चेतन आनंद की फिल्म नीचा नगर में उन्हें पहली बार देखा गया. इसके बाद उन्होंने दो भाई, शहीद, नदिया के पार, जिद्दी, शबनम, पारस, उपकार, पूरब और पश्चिम, रोटी, कपड़ा और मकान जैसी फिल्मों में काम किया. बढ़ती उम्र में भी उन्होंने हर दिल जो प्यार करेगा, चोरी चोरी, लागा चुनरी में दाग, चेन्नई एक्सप्रेस, कबीर सिंह और लाल सिंह चड्ढा जैसी फिल्मों में अहम रोल निभाया.