TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Varun-Janhvi की ‘Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari’ अब इस तारीख को होगी रिलीज, फिल्म का नया पोस्टर आया सामने

वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' अब थोड़ी देरी से रिलीज होगी। पहले यह फिल्म सितंबर में आने वाली थी लेकिन फैन्स को इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।

Photo Credit- Social Media
वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की रिलीज डेट अब बदल गई है। पहले यह फिल्म सितंबर 2025 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में लाया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है। रिलीज में हुए इस बदलाव से दर्शकों को फिल्म के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। वरुण और जान्हवी की जोड़ी को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है और नई तारीख के साथ अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है।

फिल्म का नया पोस्टर जारी

सोमवार को मेकर्स ने वरुण धवन का फर्स्ट लुक शेयर किया और उसी के साथ नई रिलीज डेट का भी ऐलान किया। पोस्टर में वरुण मुस्कुराते हुए 'नमस्ते' करते दिख रहे हैं। धर्मा प्रोडक्शंस ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'सनी संस्कारी की शायरी- ये आंसू हैं मेरे, समुंदर का जल नहीं… बारिश का क्या भरोसा, आज है… कल नहीं!'

फिल्म के स्टारकास्ट

इस फिल्म में वरुण और जान्हवी के साथ सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण करण जौहर, हीरू यश जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान ने किया है। इसके अलावा वरुण धवन इस समय ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग में भी व्यस्त हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं और इसमें सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे सितारे भी नजर आएंगे। ये भी पढ़ें- Honey Singh ने बनवाया सिग्नेचर टैटू, जानें किसको दिया ट्रिब्यूट

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.