Border 2 Varun Dhawan: बॉलीवुड स्टार वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में फिल्म से 'घर कब आओगे' गाना रिलीज हुआ, जिससे वरुण को एक्सप्रेशंस के लिए लगातार ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर कई कंटेंट क्रिएटर्स उनका मजाक उड़ाते हुए वीडियो बना रहे हैं. वहीं इस मामले पर एक X यूजर ने दावा किया कि एक्टर को टारगेट किया जा रहा है और उनके खिलाफ एक पेड स्मियर कैंपेन चलाया जा रहा है. इसपर बॉर्डर 2 की प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने अपना रिएक्शन भी शेयर किया. उन्होंने ऐसे लोगों को 'देशद्रोही' बताया है.
सिनेहब नाम के एक सोशल अकाउंट ने ट्वीट किया, "इस पेड स्मियर कैंपेन का लेटेस्ट टारगेट #वरुणधवन हैं। कुछ इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स साफ़ तौर पर पूरी इंटेशन के साथ ऐसा कर रहे हैं, Border2 में वरुण को बदनाम करने के लिए एक पूरा एजेंडा चला रहे हैं… बॉडी-शेमिंग से लेकर उनके एक्सप्रेशंस को सेलेक्टिवली टारगेट करने तक, सब कुछ जबरदस्ती का लग रहा है !! खासकर जब उनकी परफॉर्मेंस फिल्म के लिए एकदम परफेक्ट है. वहीं एक्टर के फैंस और प्रोड्यूसर का कहना है कि, यह गंदा खेल बंद होना चाहिए क्योंकि चाहे कुछ भी हो Border 2 हर जगह बंपर स्टार्ट लेगी. "
---विज्ञापन---
प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने ऐसे लोगों को बताया 'देशद्रोही'
इस पोस्ट को शेयर करते हुए बॉर्डर 2 की प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने लिखा, "उन सभी देशद्रोहियों को बधाई जो इस देश के PVC का रोल निभाने वाले एक्टर को नीचे गिराने के लिए पैसे दे सकते हैं. यह आपकी फिल्म है इंडिया! उम्मीद है दर्शक इन लोगों को ढूंढेंगे और शर्मिंदा करेंगे.
---विज्ञापन---
वरुण धवन ने भी दिया जवाब
इसपर वरुण धवन ने भी अपना रिएक्शन शेयर किया है. दरअसल हाल ही में, वरुण के एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट किया, "भाई आपकी एक्टिंग पर सवाल उठ रहा है लोग उसके लिए क्या बोलेंगे." फैन को जवाब देते हुए वरुण ने लिखा, "इसी सवाल ने गाना हिट करा दिया, सब एन्जॉय कर रहे हैं रब दी मेहर." बता दें ‘बॉर्डर 2’ जल्द ही 23 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. इस बार की कहानी में सनी देओल के साथ ही कई नए चेहरे दिखाई देने वाले हैं.