TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Kantara Chapter 1 से SSKTK की टक्कर पर क्या बोले वरुण धवन? दशहरा पर होगा महासंग्राम

Varun Dhawan On Kantara Chapter 1 Vs SSKTK Release: वरुण धवन की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' और ऋषभ शेट्टी की 'कंतारा: चैप्टर 1' एक दिन पर रिलीज हो रही है। दोनों के क्लैश पर एक्टर ने रिएक्शन दिया है।

'कंतारा: चैप्टर 1' और 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के क्लैश पर वरुण धवन ने रिएक्शन दिया। Photo Credit- Social Media

Varun Dhawan On Kantara Chapter 1 Vs SSKTK Release: फिल्मी लवर्स के लिए गुरुवार और शुक्रवार का दिन बेहद खास होता है। इस गुरुवार, 2 अक्टूबर को न सिर्फ दशहरा और गांधी जयंती का सेलिब्रेशन होगा बल्कि सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्मों के बीच महासंग्राम देखने को मिलेगा। एक ओर ऋषभ शेट्टी की मच अवेटेड फिल्म 'कंतारा: चैप्टर 1' रिलीज हो रही है। दूसरी तरफ वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' (SSKTK) भी 2 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस क्लैश पर वरुण धवन ने रिएक्शन दिया है।

वरुण धवन ने दिया रिएक्शन

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के साथ बातचीत में वरुण धवन ने अपनी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' और 'कंतारा: चैप्टर 1' की सेम डे रिलीज पर रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा, 'सच कहूं तो फिल्म की रिलीज डेट फिक्स करते वक्त धर्मा प्रोडक्शन, जो कई साल से फिल्में बना रहे हैं, 2 अक्टूबर का दिन चुना है। ये बहुत बड़ा दिन है क्योंकि इस दिन दशहरा और गांधी जयंती दोनों हैं। इसलिए फ्राइडे के कंपेरिजन में इस दिन कलेक्शन के चांस ज्यादा हैं।'

यह भी पढ़ें: Pawan Kalyan की 'OG' ने ओपनिंग डे पर लूट लिया बॉक्स ऑफिस, Jolly LLB 3 का फीका पड़ रहा जलवा

दोनों के क्लैश पर दिया रिएक्शन

वरुण धवन ने आगे कहा, 'इस दिन सिर्फ हिंदी फिल्मों के करीब 70 करोड़ कमाने की उम्मीद होती है। बेशक कंतारा एक बड़ी फिल्म है। इसका पहला पार्ट अमेजिंग था। मुझे ये काफी पसंद आई थी। हमारी फिल्म अलग है। मुझे लगता है कि सभी तरह की फिल्मों के लिए प्रॉपर प्लेस है।'

SSKTK के बारे में

धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर के अलावा सान्या मल्होत्रा, मनीष पॉल, रोहित सराफ और अक्षय ओबेरॉय भी अहम किरदार में हैं। फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.