Varun Dhawan ने भगवान राम से जुड़ा Amit Shah से पूछा ये सवाल? जवाब सुन एक्टर बोले- ‘ आप हनुमान…’            
            
            
            varun dhawan amit shah file photo
            
            
            
                        
            Varun Dhawan Amit Shah: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बेबी जॉन' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इस बीच वो हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने देश के गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान एक्टर ने उनसे एक दिलचस्प सवाल भी पूछा था, जिसका जवाब सुनकर वो खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए। आइए बताते हैं कि उन्होंने अमित शाह से क्या सवाल पूछा था।
वरुण ने पूछा क्या सवाल ? 
'बेबी जॉन' में जल्द ही वरुण धवन समाज की बुराइयों से लड़ते दिखने वाले हैं। ऐसे में जब उन्हें देश के गृहमंत्री अमित शाह से सवाल करने का मौका मिला, तो एक्टर ने उनसे सवाल किया कि राम और रावण के बीच अंतर क्या है? आइए देखते हैं कि अमित शाह ने उनके इस सवाल का क्या जवाब दिया।
यह भी पढ़ें: Vivian Dsena का Bigg Boss 18 में क्या दिखेगा रौद्र रूप? बीवी के कड़वे बोल बनेंगे वजह!
अमित शाह का जवाब (Varun Dhawan Amit Shah)
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने इस सवाल पर अमित शाह ने कहा, 'कुछ लोगों की दिलचस्पी धर्म यानी ड्यूटी से तय होती है। वहीं कुछ लोगों के लिए धर्म खुद के इंटरेस्ट के लिए डिसाइड होता है। फिर सवाल के जवाब में वो बोले- राम और रावण में ये फर्क है, राम धर्म की व्याख्या के मुताबिक जीवन जीते थे। रावण ने धर्म को अपनी व्याख्या के अनुसार बदलने की कोशिश की।'
अमित शाह को एक्टर ने बताया हनुमान
इस जवाब को सुनकर एक्टर ने अमित शाह की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि आपको राजनीति का चाणक्य कहा जाता है, लेकिन इसके अलावा आप देश के हनुमान हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के काम कर रहे हैं। इसी के साथ बताते चले कि वरुण धवन की अगली फिल्म 'बेबी जॉन' 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म  में वो एक पुलिसवाले के रोल में दिखेंगे, इसके साथ ही खूब सारा एक्शन भी एक्टर करते नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्माता एटली कुमार है, फिल्म जवान के डायरेक्टर थे।
यह भी पढ़ें: Baby John की वो एक्ट्रेस, जिसका खानदान फिल्मों में, कपिल बोले- घर में अवार्ड शो…
 
             
            
            Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
                on News24. Follow News24 and Download our - News24
                Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
                News.