Priyanka Chopra Upcoming Bollywood Movies: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा प्रियंका चोपड़ा आज ग्लोबल लेवल पर नाम कमा रही हैं. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक छाई प्रियंका का जादू भी दर्शकों के दिल और दिमाग से उतरा नहीं है. बीते 6 साल से प्रियंका किसी भी बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आई हैं. वहीं अब वो इंडियन में अपनी दमदार वापसी के लिए तैयार हैं. आने वाले दिनों में उनकी दमदार बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली हैं. आइए उनकी 4 अपकमिंग इंडियन फिल्मों के बारे में जानते हैं.
Varanasi
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘वाराणसी’, जिससे प्रियंका चोपड़ा का फर्स्ट लुक भी आउट हुआ था. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट लगभग 1000 करोड़ रुपये है. इस फिल्म में महेश बाबू लीड रोल में होंगे और यह 2026 में रिलीज हो सकती है. हाल ही में फिल्म का छोटा सा वीडियो लुक भी जारी किया गया था, जो दर्शकों को खूब पसंद आया है.
---विज्ञापन---
Krrish 4
रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका चोपड़ा ऋतिक रोशन के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म 'कृष 4' में वापसी कर सकती हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन खुद ऋतिक कर रहे हैं और कुछ समय पहले वे न्यूयॉर्क में प्रियंका चोपड़ा से मिलने भी पहुंचे थे। माना जा रहा है कि इस फिल्म का बजट लगभग 700 करोड़ रुपए हो सकता है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं है। 2026 में इस फिल्म के रिलीज होने की संभावना है।
---विज्ञापन---
Jee Le Zara
फरहान अख्तर की मोस्ट अवेटेड फिल्म फिल्म 'जी ले जरा' पर काम फिर से शुरू हो गया है. कई दिनों से ये फिल्म बंद पड़ी हुई थी. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. तीनों के बीजी शेड्यूल की वजह से इस फिल्म की शूटिंग नहीं हो पाई. हालांकि अब सालों बाद इसपर काम शुरू हो गया है. जल्द ही ये फिल्म सिनेमाघरों में होगी.
Kalki 2898 AD Part 2
रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा 'कल्कि 2898 AD' के सीक्वल में दीपिका पादुकोण की जगह ले सकती हैं, क्योंकि मेकर्स उन्हें ग्लोबल स्टार होने और प्रभास के स्टारडम को मैच करने के लिए कास्ट करना चाहते हैं. हालांकि अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.