‘RIP बॉयफ्रेंड…’ ‘Vampire Diaries’ एक्ट्रेस ने यूनिक अंदाज में शेयर की सगाई की तस्वीरें
Nina Dobrev Shaun White
Nina Dobrev Shaun White Engaged: शोबिज एक्ट्रेस सुरभि ज्योति शादी के बंधन में बंध गई हैं और अब एक और फेमस एक्ट्रेस ने अपनी सगाई की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। 'द वैम्पायर डायरीज' फेम एक्ट्रेस नीना डोबरेव ने अपनी सगाई का ऑफिशियल ऐलान किया है। हॉलीवुड एक्ट्रेस नीना डोबरेव 35 की उम्र में अपने अमेरिकी ओलंपिक पदक विनर शॉन व्हाइट से सगाई कर ली है। प्रियंका-निक ने कपल को बधाई दी है।
यूनिक अंदाज में किया सगाई का ऐलान
नीना डोबरेव ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की फोटो शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस ने बेहद अतरंगी कैप्शन भी दिया है। शॉन व्हाइट ने बहुत ही शानदार तरीके से नीना को शादी के लिए प्रपोज किया है, दोनों साथ में बेहद अच्छे लग रहे हैं। नीना ने प्रपोजल की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'RIP बॉयफ्रेंड, हेलो मंगेतर।' इस खास मौके पर हॉलीवुड स्टार ने ब्लैक कलर की ड्रेस के साथ ट्रांसपेरेंट स्टॉकिंग्स पहनी हुई थी।
यह भी पढ़ें: KBC में Varun Dhawan ने रिवील किया बेटी का नाम, जानें क्या है अर्थ
मंगेतर ने शेयर की प्रपोजल की फोटोज
नीना डोबरेव के अलावा शॉन व्हाइट (Nina Dobrev Shaun White Engaged) ने भी सोशल मीडिया पर प्रपोजल की फोटो पोस्ट की है, जिसमें वो अपने घुटने के बल बैठकर एक्ट्रेस को प्रपोज कर रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'उसने हां कह दिया।' 'द वैम्पायर डायरीज' में अपने रोल से नीना दुनिया भर में पॉपुलर हुई थीं, आज भी लोग उनको उसी रोल से जानते हैं।
सेलेब्स दे रहे बधाई
नीना डोबरेव और शॉन व्हाइट को सोशल मीडिया पर फैंस ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी सगाई की बधाई दे रहे हैं। नीना डोबरेव की पोस्ट पर फिल्म स्टार्स कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं। द वैम्पायर डायरीज के एक्टर पॉल वेस्ले ने भी अपनी को-स्टार नीना को बधाई दी है। उनके अलावा प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने भी कमेंट बॉक्स में कपल को बधाई दी है।
यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan का रूमर्ड बॉयफ्रेंड कौन? पिता हैं बीजेपी के दिग्गज नेता
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.