Wamiqa Gabbi ने फिल्म इंडस्ट्री पर उठाए सवाल, बोलीं- ‘फ्लॉप फिल्मों के बाद भी मेल एक्टर्स की क्यों नहीं घटती फीस?’
instagram
बॉलीवुड की एक्ट्रेस वामिका गब्बी ने फिल्म इंडस्ट्री में पे गैप को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलकर सवाल उठाया कि जब मेल एक्टर्स की फिल्में फ्लॉप होती हैं, तब उनकी फीस में कोई कटौती क्यों नहीं होती, जबकि फीमेल स्टार्स को न सिर्फ आलोचना झेलनी पड़ती है, बल्कि उनकी फीस भी कम कर दी जाती है। वामिका का यह बयान इंडस्ट्री के भीतर लंबे समय से चले आ रहे जेंडर डिस्क्रिमिनेशन को एक बार फिर से छेड़ दिया है।
फिल्म इंडस्ट्री पर वामिका ने जताई नाराजगी
वामिका गब्बी ने हाल ही जूम से बातचीत करते हुए कहा कि फीमेल स्टार्स को आज भी मेल स्टार्स की तुलना में कम पैसे दिए जाते हैं। इसके साथ ही आज भी यह सोच अभी भी कायम है कि एक फीमेल को कम फीस देना "सही" है। वामिका ने कहा कि अक्सर तर्क दिया जाता है कि मेल एक्टर्स ज्यादा दर्शकों को अपनी ओर खींचते हैं। लेकिन कोई भी फिल्म एक्ट्रेस के बिना पूरी नहीं हो सकती। उन्होंने सवाल उठाया कि जब कोई मेल एक्टर की फिल्म फ्लॉप हो जाती है, तो उनकी फीस में कटौती क्यों नहीं होती, जबकि महिला कलाकारों को लगातार आलोचना और वेतन में कटौती का सामना करना पड़ता है
वामिका ने शेयर की अपनी राय
वामिका ने इसी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “मुझे इसके पीछे का तर्क समझ नहीं आता। कई बार तो किसी एक्टर को मोटी रकम दे दी जाती है, लेकिन फिल्म नहीं चलती। फिर भी उनकी फीस पर कोई असर नहीं पड़ता। यह भेदभाव क्यों?” उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह इस असमानता से लड़ने के लिए क्रिएटिव रास्ते अपनाना चाहती हैं और अपने तरीके से खुद के लिए न्याय को इंश्योर करना चाहती हैं।
यह भी पढ़ें: Housefull 5 का डबल धमाका, जानिए कौन से क्लाइमेक्स में शामिल असली कातिल और क्यों आपको दोनों देखने चाहिए
वामिका गब्बी वर्कफ्रंट
वामिका गब्बी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंन हाल ही में राजकुमार राव के साथ फिल्म भूल चुक माफ में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आईं थीं। इस फिल्म में सीमा पाहवा, संजय मिश्रा और इश्तियाक खान जैसे स्टार्स भी देखने को मिले थे। यह फिल्म 23 मई को रिलीज हुई थी और एक समय-चक्र में फंसे व्यक्ति की कहानी पर आधारित रोमांटिक कॉमेडी थी। एक्ट्रेस की आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वामिका दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग, भूत बांग्ला, और गुडाचारी 2 में भी नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें: Aamir Khan की एक्ट्रेस 44 की उम्र में अकेले काट रहीं जिंदगी, शोबिज छोड़ी बनीं ब्रह्मकुमारी
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.