Daaku Maharaj के OTT पोस्टर से गायब Urvashi Rautela? इंस्टा पर जमकर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस
Urvashi Rautela Trolled: 'डाकू महाराज' को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। हाल ही में मूवी का ओटीटी पोस्टर रिलीज किया गया, जिसमें से उर्वशी गायब दिखीं। वहीं अब एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। मूवी को आज यानी 21 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा रहा है। आइए आपको भी बताते हैं ट्रोलर्स के निशाने पर उर्वशी रौतेला कैसे आ गईं?
यह भी पढ़ें: Jo Tum Mere Ho सिंगर Anuv Jain ने रचाई सीक्रेट शादी, चंद मिनटों में वायरल हुई तस्वीरें
पहले भी हो चुकीं ट्रोल
दरअसल हाल ही में जब सैफ अली खान पर हमले की खबर सामने आई थी तो उर्वशी से इस मामले पर उनका रिएक्शन मांगा गया था। रिएक्शन देते-देते उर्वशी ने अपनी फिल्म डाकू महाराज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का जिक्र शुरू कर दिया। साथ ही उन्होंने अपनी रोलेक्स घड़ी और फिंगर वॉच की बात भी कही। सैफ पर हुए हमले की बात पर उर्वशी का इस तरह का रिएक्शन यूजर्स को रास नहीं आया और उन्हें काफी ट्रोल किया गया।
पोस्टर से गायब होने पर क्या बोले यूजर्स?
इसके बाद अब जब मूवी के मेकर्स ने मूवी का ओटीटी पोस्टर रिलीज किया है तो उसमें से उर्वशी रौतेला गायब दिखीं। इस पर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। उन पर मीम्स भी बन गए। एक इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'पोस्टर से हटाई जाने वाली भारत की पहली महिला।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'दबी-दबी करके पोस्टर के बाहर चली गई दीदी।'
मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बता दें जब से डाकू महाराज ने बॉक्स ऑफिस पर 105 करोड़ कमाए थे, तभी से उर्वशी अपने हर इंटरव्यू में मूवी की बात ही करती देखी गईं। वहीं भारत में मूवी की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 90.93 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। मूवी में नंदमुरी बालकृष्ण, बॉबी देओल, प्रज्ञा जायसवाल, प्रकाश राज और रोनित रॉय मुख्य भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें: Mismatched फेम एक्ट्रेस का होने वाला दूल्हा कौन? जिससे रियल लाइफ में मैचिंग
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.