Engaged: Roka Ya Dhoka या लड़कियां देंगी मौका? देखें JioHotstar पर उर्फी का नया शो
Engaged: Roka Ya Dhoka: उर्फी जावेद का नया शो एंगेज्ड रोका या धोखा जियोहॉटस्टार (JioHotstar) पर ट्रेंड कर रहा है। शो में 10 सिंगल्स अपने कनेक्शन ढूंढने आए हैं। इनमें GenZ इंफ्लूएंसर्स भी शामिल हैं। शो में इन्हें 240 घंटों में अपने कनेक्शन बनाने हैं और उनके साथ टाइम स्पेंड करना है। शो को उर्फी जावेद के साथ-साथ हर्ष गुजराल भी होस्ट करते नजर आ रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं शो में क्या कुछ देखने को मिलने वाला है?
प्यार का पॉलीग्राफ टेस्ट
उर्फी और हर्ष के इस शो में कंटेस्टेंट्स के बीच प्यार का पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा। ये पूरा शो 'कंपैटिबिलिटी', 'कंप्रोमाइज' और 'कम्युनिकेशन' पर बेस्ड है। इन तीनों चीजों के साथ ही कंटेस्टेंट्स को अपना कनेक्शन बनाना है। वहीं शो में प्यार और धोखा भी देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Splitsvilla से कितना अलग है Urfi Javed का डेटिंग शो Engaged? जानें 5 अंतर
लड़कों को मिलेगा मौका
लड़कियां शो में लड़कों को कनेक्शन बनाने का मौका देंगी। वहीं लड़कों को अगर शो में रोका सेरेमनी करनी है तो उन्हें अपने प्यार का टेस्ट देना पड़ेगा। बीच-बीच में शो में कपल गेम्स भी देखने को मिलेंगे। वहीं अगर इन सब को पार करने के बाद भी कंटेस्टेंट्स अपने कनेक्शन को लॉयल पाते हैं तो वो शो में अपनी फैमिली को बुलाएंगे और अपने कनेक्शन से रोका सेरेमनी कर सकते हैं।
सिंगल्स होंगे मिंगल
वहीं दूसरी ओर अगर कोई किसी को चीट करता है तो उसके कनेक्शन को रोका की जगह धोखा मिलेगा। वहीं वो अपने टूटे हुए दिल के साथ शो से आउट हो जाएगा। शो में सिंगल्स के लिए लाइफ पार्टनर ढूंढने का ये काफी सुनहरा मौका है। वहीं उर्फी और हर्ष इस शो को होस्ट करते नजर आएंगे और बीच-बीच में कंटेस्टेंट्स के प्यार का टेस्ट भी लेते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: ‘लोग मुझे मारना चाहते हैं, मैं बहुत डरा हुआ हूं…’ , Ranveer Allahbadia ने नए पोस्ट में किया बड़ा खुलासा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.