जनवरी 2024 में सिनेमाघरों में एंट्री मारेंगी ये फिल्में, नया साल बन जाएगा मस्त-मस्त
Fighter
Upcoming Movies In January 2024: जिस तरह साल 2023 बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहतर रहा उसी तरह साल 2024 से भी यही उम्मीद की जा रही है। जहां 2023 की शुरूआत में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की 'पठान' (Pathaan) ने गदर मचा दिया था। वहीं अब रितिक रोशन और दीपिका पादूकोण की 'फाइटर' जैसी फिल्मों के अलावा और भी बड़े बैनर की मूवी बनकर तैयार हैं जो जनवरी 2024 में रिलीज होने की लिस्ट में लगी हुई हैं। आइए एक नजर डालते हैं उस लिस्ट पर।
'कल्कि 2898' (Upcoming Movies In 2024 January)
इस साल की शुरूआत दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'कल्कि 2898' (Kalki 2898 AD) से हो रही है। ये मूवी 12 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दीपिका के अलावा प्रभास (Prabhas), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), कमल हासन (Kamal Hasaan), और दिशा पटानी (Disha Patani) भी हैं। अब 2023 मतो दीपिका के लिए बहुत लकी रहा लेकिन देखने वाली बात है कि 2023 की शुरूआत उनके लिए कैसी रहती है।
'मेरी क्रिसमस' (Merry Christmas)
इस लिस्ट में अगली फिल्म है 'मेरी क्रिसमस' (Merry Christmas) जिसमें कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) हैं। कैट की ये फिल्म दो भाषाओं में रिलीज होने को तैयार है, जो 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में एंट्री मारेगी।
'लाल सलाम' (Lal Salam)
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म 'लाल सलाम' (Lal Salam) भी साल 2024 में रिलीज होने को तैयार है। ये एक तमिल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म जिसका फैंस को इंतजार है। आपको बता दें कि ये भी 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
'गुंटूर करम' (Guntur Karam)
महेश बाबू (Mahesh Babu) की अपकमिंग फिल्म, 'गुंटूर करम'(Guntur Karam) एक एक्शन एंटरटेनर है जो त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा निर्देशित है। टॉलीवुड की मचअवेटेड फिल्मों में से एक मूवी 13 जनवरी को रिलीज होगी। खबरों के अनुसार मूवी का ट्रेलर 1 जनवरी 2024 को आएगा, जिसका फैंस इंतजार कर रहे हैं।
'फाइटर' (Fighter)
नए साल के पहले महीने के अंत में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की 'फाईटर' (Fighter) रिलीज होने वाली है। ये मूवी 25 जनवरी, 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी, जिसका फैंस इंतजार कर रहे हैं। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म हवाई एक्शन ड्रामा भारत का पहला हवाई एक्शन है जो सभी के लिए रोचक होने वाली है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.