OTT Upcoming Web Series In August: ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर हर महीने कोई न कोई वेब सीरीज दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए रिलीज होती है। अगर आप कुछ और नए वेब सीरीज की तलाश में है, और इंतजार में है कि इस बार क्या कुछ नया मिलेगा। तो इंतजार की वो घड़ी भी अब पूरी तरह से खत्म हो गई है, क्योंकि अगस्त में एक नहीं बल्कि 10 वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है।
वेब सीरीज से दर्शकों का काफी ज्यादा मनोरंजन होता है। ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसमें एक्शन, सस्पेंस, रोमांस और मनोरंजन बखूबी मिलता है। आपको बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ नया मिलने वाला है। इस बार इसकी लिस्ट थोड़ी लंबी है। अगस्त महीने में दर्शक एक नहीं बल्कि 10 वेब सीरीज का मजा घर बैठे ही ले सकते हैं। खास बात तो ये है कि इस बार नेशनल और इंटरनेशल वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी। चलिए डालते है लिस्ट पर एक नजर….
1. आर यू श्योर
आर यू श्योर 8 अगस्त को रिलीज होने वाली है। ये वेब सीरीज दर्शकों को व्यक्तिगत यात्राओं की एक झलक प्रदान करेगी। बीटीएस के जिमिन और जंगकुक इस यात्रा श्रंखला में अराजल उर्जा प्रदर्शित करते हैं।
2. लाइफ हिल गई
9 अगस्त को ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर दस्तक देगी। ये सीरीज प्रेम मिस्त्री द्वार निर्देशित और जसमीत सिंह द्वारा लिखी गई है। इस सीरीज में विनय पाठक, कबीर बेदी, भाग्यश्री और अदिति गोवित्रिकर मुख्य भूमिका निभाएंगे।
3.ग्यारह: ग्यारह:
9 अगस्त को ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। निर्देशक उमेश बिस्ट द्वारा निर्देशित इस सीरीज में गौतमी कपूर, हर्ष छाया, मुक्ति मोहन, गौरव शर्मा सहित कई अन्य कलाकार शामिल हैं।
4.पेरिस में एमिली
नेटफ्लिक्स की इस हिट वेब सीरीज का चौथे सीजन का पहला भाग 15 अगस्त को रिलीज होगा। जबकि इसका दूसरा भाग 12 सितंबर को रिलीज होगा। इस सीजन का पहला भाग पांच एपिसोड़ के साथ ओटीटी पर प्रीमियर होगा।
सीरीज में एशले पार्क, लुकास ब्रावो, सैमुअल अर्नोल्ड, ब्रूनो गौरी सहित कई कलाकार शामिल हैं।
5.दस जून की रात
कॉमेडी थ्रिलर वेब सीरीज दस जून की रात 4 अगस्त को जियो सिमेमा पर रिलीज होगी। तबरेज़ खान द्वारा निर्देशित ये वेब सीरीज दर्शकों का काफी मनोरंजन करेगी। बिग बॉस से फेमस हुईं प्रियंका चाहर चौधरी और तुषार कपूर ने पहली बार एक साथ इसी सीरीज में काम किया है।
6. बैड मंकी
बैड मंकी 14 अगस्त को पहले दो एपिसोड के साथ स्ट्रीम होगी। विंस वॉन द्वारा निर्मित ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 14 अगस्त को स्ट्रीम होगी।
सीरीज में एल स्कॉट कैल्डवेल, रॉब डेलाने, मेरेडिथ हैगनर, नताली मार्टिनेज, एलेक्स मोफैट और मिशेल मोनाघन सहित अन्य कलाकार शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: इंटीमेट सीन से ‘मिर्जापुर 3’ की ‘सलोनी भाभी’ ने लूटा दिल