TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

विक्रम भट्ट को उदयपुर पुलिस ने भेजा नोटिस, करोड़ों की ठगी का है आरोप

Vikram Bhatt: मशहूर फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट इस वक्त मुश्किलों में घिरे नजर आ रहे हैं. विक्रम भट्ट का नाम करोड़ों की ठगी के मामले में आया हुआ है. इस मामले में अब पुलिस ने विक्रम को नोटिस भी भेजा है.

Vikram Bhatt: मशहूर फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट बीते कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक विक्रम की चर्चा हो रही है. 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में विक्रम का नाम आया हुआ है. अब इस मामले में उदयपुर पुलिस ने डायरेक्टर विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट समेत 6 लोगों को नोटिस जारी किया है.

रिपोर्ट की मानें, तो पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. इतना ही नहीं बल्कि मामले में पुलिस दो लोगों को अरेस्ट भी कर चुकी है. अब इस केस में पुलिस ने विक्रम भट्ट को नोटिस भेजा है. अगर विक्रम पुलिस के नोटिस पर नहीं जाते हैं, तो हो सकता है कि पुलिस विक्रम को अरेस्ट कर लें.

30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी

इतना ही नहीं बल्कि मामले में ये जानकारी भी आई है कि डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने गिरफ्तारी से बचने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में ट्रांजिट बेल की अर्जी भी लगाई है. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है और हर एक आरोपी की भूमिका की जांच की जा रही है. इसके अलावा इस केस में विक्रम भट्ट के को-प्रोड्यूसर महबूब अंसारी और वेंडर संदीप विश्वनाथ त्रिभुवन को पुलिस ने 17 नवंबर को अरेस्ट कर लिया था. पुलिस ने इन दोनों से पूछताछ के लिए इन्हें 1 दिसंबर तक रिमांड पर रखा है. वहीं, अगर इस मामले की बात करें तो विक्रम भट्ट पर उदयपुर के एक डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि विक्रम ने फिल्मों में इन्वेस्ट करने का लालच देकर उनसे 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली है.

डायरेक्टर के खिलाफ जांच जारी

इसके अलावा शिकायतकर्ता डॉक्टर का कहना है कि निवेश के समय विक्रम ने उन्हें कहा था कि फिल्मों की रिलीज के बाद वो 200 करोड़ रुपये तक कमा लेंगे. इसी दावे के आधार पर कथित तौर पर उन्होंने फिल्मों के लिए उन्हें इतनी बड़ी राशि थी, लेकिन अब ये मामला ठगी का निकला और पुलिस इसकी जांच में लगी हुई है.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.