Thalapathy Vijay on Tamil Nadu Polls: साउथ सुपरस्टार और तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) पार्टी के चीफ थलापति विजय ने अगले साल के चुनाव में उतरने के लिए कमर कस ली है। वह अगले साल 2026 के विधानसभा चुनाव में उतर रहे हैं। इसी के साथ में उन्होंने बता दिया है कि वह तमिलनाडु की किस सीट से ताल ठोकेंगे? टीवीके प्रमुख ने आज गुरुवार की दोपहर को मदुरै जिले में अपने हजारों सपोर्टरों के बीच एक बड़ी रैली करते हुए इस बात की घोषणा की है कि वह मदुरै ईस्ट से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं। ये चुनाव वह बिना किसी गठबंधन के अकेले ही लड़ेंगे।
थलापति ने रैली को किया संबोधित
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, थलापति विजय ने आज दोपहर को अपने हजारों सपोर्टरों के साथ एक रैली की है। इस दौरान उन्होंने घोषणा की है कि अगले साल 2026 के विधानसभा चुनाव में वह मदुरै ईस्ट से इलेक्शन लड़ने के लिए तैयार है। साथ ही साथ हिंट दिया कि उनकी पार्टी कई सीटों पर से चुनाव लड़ सकती है।
गठबंधन से कर दिया इनकार
थलापति विजय ने गठबंधन के कयासों पर विराम लगाते हुए क्लियर कर दिया कि उनकी पार्टी किसी तरह का गठबंधन नहीं करेगी बल्कि अकेले ही चुनाव के रण में उतरेगी। टीवीके न तो सत्ता की मौजूदा पार्टी DMK के साथ गठबंधन करेगी और न ही भाजपा के साथ गठबंधन करेगी।
यह भी पढ़ें: Kaun Banega Crorepati 17: अमिताभ बच्चन ने पूछा 7 करोड़ का सवाल, क्या आपको पता है जवाब?
DMK और TVK के बीच आमना-सामना
थलापति विजय ने रैली के दौरान कहा कि सिर्फ वैचारिक विरोधी के रूप में भाजपा या फिर सिर्फ राजनीतिक विरोधी के रूप में DMK के साथ उनकी पार्टी TVK गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि अगले साल 2026 का विधानसभा चुनाव सिर्फ DMK और TVK के बीच में होगा।