TV TRP Report: Anupama के ‘उड़ने की आशा’ कितनी सफल? देखें टॉप 10 की लिस्ट
TV TRP Report: टीवी की दुनिया में टीआरपी बहुत मायने रखती है। इससे पता चलता है कि कौन-सा शो कितने पानी में है? इस महीने की दूसरे हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है। वहीं इसमें पता चला है कि किसने नंबर वन और किसने लास्ट नंबर पर अपनी जगह बनाई है। रिपोर्ट के मुताबिक 'उड़ने की आशा' और 'अनुपमा' के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। वहीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' नीचे फिसल गया है। आइए आपको भी बताते हैं कौन-सा शो किस नंबर पर बना हुआ है?
पहले नंबर पर कंवर ढिल्लों का शो
कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा का शो 'उड़ने की आशा' ने एक बार फिर पहले नंबर पर की पोजीशन हासिल कर ली है। पिछले कुछ हफ्तों से ये शो नंबर वन पर बना हुआ है। शो में 'सायली' और 'सचिन' की जोड़ी ने दर्शकों को दीवाना बना दिया है। ये शो बाकी के टीवी सीरियल्स को कड़ी टक्कर दे रहा है।
यह भी पढ़ें: Saif Ali से पहले Shahrukh Khan को बनाया था निशाना, हमलावर ने की थी मन्नत की रेकी?
'अनुपमा' ने की वापसी
वहीं दूसरे नंबर पर रुपाली गांगुली के शो ने 'अनुपमा' ने शानदार एंट्री की है। काफी टाइम से इस शो की टीआरपी में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था। अब फाइनली ये शो दूसरे नंबर पर आ गया है। इस हफ्ते 'अनुपमा' उड़ने की आशा को कड़ी टक्कर देता नजर आ रहा है। तीसरे नंबर पर भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज का शो 'गुम है किसी के प्यार में' है। पिछले कुछ हफ्तों से शो की टीआरपी गिरती हुई नजर आ रही थी, अब इस शो ने भी अपनी वापसी कर ली है।
कौन-से नंबर पर है 'ये रिश्ता क्या कहलाता'?
चौथे नंबर पर श्रीतमा मित्रा और अंकित रायजादा स्टारर शो 'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' ने अपनी जगह बनाई है। इस हफ्ते शो को 2.3 रेटिंग मिली है। वहीं समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' नीचे फिसल गया है। शो ने पांचवें नंबर की पोजीशन हासिल की है। शो की टीआरपी में गिरावट देखने को मिल रही है।
दीपिका सिंह के शो की अच्छी वापसी
छठे नंबर पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बना हुआ है। सातवें नंबर पर दीपिका सिंह के शो 'मंगल लक्ष्मी' ने अच्छी वापसी की है। वहीं आठवें नंबर पर हिबा नवाब का शो 'झनक', नौवें नंबर पर 'मन्नत' और दसवें नंबर पर 'परिणीति' ने अपनी जगह बनाई।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Finale से पहले Rajat Dalal को झटका! वोटिंग ट्रेंड में पलटी बाजी
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.