Tuesday, 3 December, 2024

---विज्ञापन---

TV के टॉप शो ‘अनुपमा’ के सबसे महंगे स्टार्स कौन? फीस जान हो जाएंगे हैरान

Anupamaa Star Fees: टीवी के नंबर वन शो अनुपमा ने घर-घर में छाप छोड़ दी है। फेमस शो में काम करने के लिए स्टार्स मोटी-तगड़ी रकम लेते हैं। आइए जानते हैं अनुपमा के महंगे स्टार्स कौन हैं।

Anupamaa Star Fees
Anupamaa Star Fees

Anupamaa Star Fees: टीवी के फेमस शो अनुपमा में आए दिन ड्रामा और स्टोरी बेहतरीन होती जा रही है। शाह परिवार और कपाड़िया परिवार के लोगों में झड़प बढ़ती ही जा रही है। इस शो की स्टार्स की बात करें तो कई लोगों ने इसे बीच में ही छोड़ दिया तो कई लोगों की वजह से इस शो की कहानी अधूरी रह गई। नंबर वन शो बनने के पीछे इसकी कास्ट और मेकर्स का बहुत बड़ा हाथ रहा है। अनुपमा के स्टार्स शो के लिए मोटी रकम भी लेते हैं आइये जानते हैं कि कौन लेता है कितना फीस?

रूपाली गांगुली (अनुपमा)  

रूपाली गांगुली शो की लीड एक्ट्रेस हैं और उनकी एक्टिंग ने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। वह हर एपिसोड के लिए करीब 3 लाख रुपये चार्ज करती हैं।

TV सीरियल 'Anupama' की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली हुई भाजपा में शामिल

गौरव खन्ना (अनुज कपाड़िया)  

अनुज के किरदार में गौरव खन्ना की एंट्री ने शो की टीआरपी को और बढ़ा दिया। वह प्रति एपिसोड 1.5 लाख रुपये लेते हैं।

Anupamaa' fame Gaurav Khanna was not the first choice for 'Anuj Kapadia', Karan Patel, Gurmeet Chaudhary, Gautam Gulati, Arhaan had turned down the offer - अनुपमा इन एक्टर्स ने ठुकराया था 'अनुज

सुधांशु पांडे (वनराज शाह)

शो में मुख्य विरोधी भूमिका निभाने वाले सुधांशु पांडे हर एपिसोड के लिए लगभग 1.25 लाख रुपये फीस लेते हैं।

मदालसा शर्मा (काव्या)

काव्या के रोल में मदालसा शर्मा की परफॉर्मेंस ने फैंस का ध्यान खींचा है। वह हर एपिसोड के लिए 70,000-80,000 रुपये चार्ज करती हैं।

Anupamaa's Kavya AKA Madalsa Sharma Sums Up Her Journey In Emotional Post: 'Time To Say Goodbye' | Times Now

आशीष मेहरोत्रा (परितोष शाह)

तोशू का रोल निभाने वाले आशीष मेहरोत्रा की फीस लगभग 50,000 रुपये प्रति एपिसोड है।

नेरूला बनर्जी (किंजल शाह)

किंजल के रूप में नेरूला बनर्जी शो में एक इंपॉर्टेंट फीमेल का रोल निभा रही हैं। वह करीब 40,000 रुपये प्रति एपिसोड लेती हैं।

अल्पना बुच (बा)  

बा यानी अनुपमा की सास का किरदार निभाने वाली अल्पना बुच हर एपिसोड के लिए 35,000-40,000 रुपये चार्ज करती हैं।

Anupama के इस सीन के दौरान भावुक हो गई थीं 'बा', जानें कल्पना बुच की पर्सनल लाईफ के बारे में... - Prabhat Khabar

यह भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 ने एडवांस बुकिंग के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल, शाहरुख खान की ‘जवान’ का तोड़ा रिकॉर्ड

अरविंद वैद्य (बापूजी)

बापूजी के रूप में अरविंद वैद्य अपने एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लेते हैं। उनकी फीस करीब 30,000 रुपये प्रति एपिसोड है।

अनघा भोसले (नंदिनी)

अनघा भोसले, जो नंदिनी के रोल में नजर आती हैं, हर एपिसोड के लिए 25,000-30,000 रुपये लेती हैं।

अनुपमा' फेम Anagha Bhosale ने छोेड़ी एक्टिंग, शोबिज इंडस्ट्री को कृष्ण भक्ति में बताया बाधा - anupamaa fame actress anagha bhosale quits acting instagram religious beliefs tmov - AajTak

तसनीम शेख (राखी दवे)

शो की खलनायिका राखी दवे का रोल निभाने वाली तसनीम शेख हर एपिसोड के लिए लगभग 20,000-25,000 रुपये चार्ज करती हैं।

यह भी पढ़ें: Allu Arjun के बाद Rashmika Mandanna बनीं सबसे महंगी एक्ट्रेस, फिर ‘पुष्पा 2’ इवेंट में सच्चाई से क्यों किया इनकार

First published on: Nov 30, 2024 10:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.