TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

अनुपमा में होली का हाई वोल्टेज ड्रामा जारी, मोटी बा के खिलाफ खुला बहुओं का मोर्चा

टीवी शो अनुपमा में होली के त्योहार पर शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी बीच अब घर की बहुओं ने मोटी बा के खिलाफ मोर्चा निकाला है।

टीवी सीरियल अनुपमा में होली के मौके पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। मोटी बा के फैसले से न केवल प्रेम और राही का कॉलेज एडमिशन कैंसिल हो गया। इस घटना ने पूरे परिवार में हलचल मचा कर रख दी है। अनुपमा से लेकर कोठारी परिवार की बहुओं तक, अब सभी ने अपने-अपने दिल की भड़ास निकालनी शुरू कर दी है। घर की बहुओं ने मोटी बा के खिलाफ मोर्चा निकाल दिया है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में शो की कहानी में क्या ट्विस्ट आते हैं...

मोटी बा के फैसले पर प्रेम-राही का फूटा गुस्सा

प्रेम और राही को जैसे ही पता चलता है कि उनके कॉलेज से बाहर होने के पीछे मोटी बा का हाथ है वे दोनों काफी नाराज हो जाते हैं। दोनों बिना किसी झिझक के मोटी बा को खरी-खोटी सुनाते हैं। वे बताते हैं कि पढ़ाई उनके फ्यूचर के लिए कितनी जरूरी है। उनके फ्यूचर पर मोटी बा के पुराने विचारों ने पानी फेर दिया। इसलिए इन लोगों ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई।

अनुपमा भी नहीं कर पाई खुद पर कंट्रोल

मोटी बा की पुरानी सोच को देखते हुए अनुपमा खुद को रोक नहीं पाती है। वह भी उन्हें की इस सोच को देखकर अनुपमा खुद को रोक नहीं पाती और उन्हें जमकर सुनाती है। वह तंज कसते हुए कहती है कि बहुओं को घर तक सीमित रखना सही नहीं है। वह समझाती है कि अगर एक महिला खुद के लिए खड़ी नहीं होगी, तो उसकी अगली पीढ़ी भी इसी सोच की शिकार हो जाएगी।

कोठारी परिवार की बहुओं ने निकाला मोर्चा

अनुपमा के बाद अब कोठारी परिवार की बहुओं ने भी अपने दिल की बात खुलकर रखी। पराग कोठारी की पत्नी ख्याती अपनी सास वसुंधरा कोठारी (मोटी बा) से कहती है कि शादी के बाद से वह सोने के पिंजरे में कैद हो गई है। उसे राही की स्वतंत्रता देखकर खुशी होती है, क्योंकि वह भी कभी ऐसा ही जीना चाहती थी। कोठारी परिवार की छोटी बहू मीता भी अपनी भावनाएं व्यक्त करती है। वह बताती है कि शादी के बाद उसने अपने सारे सपनों को मार दिया। उसे उम्मीद थी कि उसे भी अपने पैरों पर खड़े होने का मौका मिलेगा, लेकिन उसे सिर्फ एक बहू की भूमिका तक सीमित कर दिया गया। यह भी पढे़ं:  बॉलीवुड की 7 मोस्ट अवेटेड फिल्में होंगी रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर होगी ब्लॉकबस्टर टक्कर!

मोटी बा का खून खौला, लेकिन बहुएं नहीं रुकीं

अपनी बहुओं की बातें सुनकर मोटी बा गुस्से से तिलमिला जाती है। वह उन्हें चुप करवाने की कोशिश करती है, लेकिन इस बार बहुएं चुप होने के मूड में नहीं हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मोटी बा अपनी सोच बदलेगी या फिर यह बहस और भी बड़ा मोड़ लेगी। अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड्स में दर्शकों को और भी जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा। यह भी पढे़ं: युजवेंद्र के तलाक के बीच RJ महवश की क्रिप्टिक पोस्ट, लालच-फरेब लिख धनश्री को मारा ताना?

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.