मशहूर टीवी कपल का हुआ अलग, 9 साल बाद टूटी शादी, अब मांगी प्राइवेसी
Mugdha Chaphekar
टेलीविजन जगत से चौंकाने वाली खबर सामने आई है, टीवी का एक पॉपुलर कपल की शादीशुदा जिंदगी में भूचाल आ गया है। 'कुमकुम भाग्य' में प्राची के किरदार से घर-घर में पॉपुलर होने वाली एक्ट्रेस मुग्धा चाफेकर की शादी में दरार आ गई है। मुग्धा चाफेकर और उनके एक्टर पति रवीश देसाई शादी के 9 साल बाद अलग होने का फैसला किया है। एक्टर रवीश देशाई ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए मुग्धा से अलग होने की जानकारी दी है और इस खबर से छोटे पर्दे पर हलचल मच गई है।
यह भी पढ़ें: Manoj Kumar Funeral: बड़े बेटे कुणाल ने दी मुखाग्नि, पंचतत्व में विलीन हुए ‘भारत कुमार’
9 साल बाद टूटी शादी
मुग्धा चाफेकर और रवीश देसाई ने दिसंबर 2016 में मुंबई में ही सात फेरे लिए थे और अब 9 साल बाद कपल ने अपनी शादी तोड़ने का फैसला किया है। एक्टर रवीश देसाई ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने मुग्धा से अलग होने के बारे में जानकारी दी है। एक्टर ने पोस्ट में लिखा, 'काफी सोच और विचार के बाद, मुग्धा और मैंने अपने-अपने रास्ते पर चलने के लिए पति-पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला किया।'
1 साल से अलग है कपल
रवीश देसाई ने पोस्ट के जरिए ये भी बता दिया है कि वो और मुग्धा पिछले एक साल से अलग हैं। एक्टर ने आगे लिखा, 'अब एक साल से ज्यादा समय हो गया है। हमने प्यार, दोस्ती और सम्मान के साथ एक खूबसूरत सफर किया है और ये हमारी पूरी जिंदगी जारी रहेगी। हम अपने प्रिय फैंस, शुभचिंतकों और मीडिया से अनुरोध करते हैं कि वे दयालु और सहायक बनें और हमें वो गोपनीयता प्रदान करें जिसकी हमें आवश्यकता है। कृपया किसी भी झूठी कहानी और बयान पर विश्वास न करें। आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।'
सेट से शुरू हुई थी लव स्टोरी
रवीश देसाई और मुग्धा चाफेकर की पहली मुलाकात साल 2014 में टेलीविजन शो सतरंगी ससुराल के सेट पर हुई थी। सेट पर ही दोनों को प्यार शुरू हुआ था और फिर 2 साल बाद ही दोनों की शादी कर ली। मगर अब यह कपल हमेशा के लिए अलग हो रहा है और इस खबर से उनके फैंस को झटका लगा है। मुग्धा और रवीश इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को फॉलो कर रहे हैं, मगर दोनों ने लंबे समय से एक-दूसरे के साथ कोई फोटो शेयर नहीं की है।
यह भी पढ़ें: Manoj Kumar Funeral: नम हुईं अमिताभ की आंखे, उदास दिखे सलीम खान, श्मशान घाट से आया वीडियो
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.