TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

तलाक के बाद कंगाल हुई एक्ट्रेस, करोड़ों का कर्ज, सड़क पर काटी रातें, करना चाहती थीं सुसाइड, अब छलका दर्द

Rashami Desai: रश्मि देसाई एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं, एक्ट्रेस ने अपनी लव लाइफ से लेकर स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की है। दरअसल, रश्मि देसाई हाल ही में बिग बॉस 13 के दोस्त पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में पहुंची थीं, जहां उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

Rashami Desai: भोजपुरी इंडस्ट्री से शुरुआत, छोटे पर्दे पर 'उतरन' से बनी सुपरस्टार... अब आप समझ ही गए होंगे कि हम किस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं। जी हां, यह कोई और नहीं बल्कि फेमस एक्ट्रेस रश्मि देसाई हैं, जिन्होंने ना सिर्फ छोटे पर्दे बल्कि ओटीटी में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा हुआ है। रश्मि देसाई (Rashami Desai) एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं, एक्ट्रेस ने अपनी लव लाइफ से लेकर स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की है।

लाइफ में देखें कई उतार-चढ़ाव

टीवी सीरियल से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली रश्मि देसाई ने अपनी निजी जिंदगी में काफी कुछ उतार-चढ़ाव देखे हैं। बचपन से ही रश्मि की जिंदगी आसान नहीं रही, मगर वो हिम्मत नहीं हारी। आज रश्मि छोटे पर्दे की उन हसीनाओं में शुमार है, जिनकी एंट्री शो को हिट कराने का दम रखती हैं। हाल ही में रश्मि अपने बिग बॉस 13 के दोस्त पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में पहुंची। जहां उन्होंने अपनी लाइफ को लेकर काफी चौंकाने वाले खुलासे किए।  

रश्मि की लाइफ का डार्क फेज

पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने बताया कि साल 2017 उनकी जिंदगी का डार्क फेज था। उस समय वो आर्थिक तंगी से गुजरी थीं। उनके ऊपर करोड़ों का कर्ज हो गया था और अचानक उनका शो भी बंद हो गया। बता दे कि रश्मि ने अपने को-एक्टर नंदिश संधु से शादी की थी, मगर उनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं चली। तलाक होते ही रश्मि ने अपनी जिंदगी के सबसे बुरे 4 दिन देखे। एक्ट्रेस ने बताया कि चार दिनों तक वो बेघर हो गई थीं।   यह भी पढ़ें: 5 बार एक्टर से धुलवाया ये बॉडी पार्ट? किसिंग सीन से पहले बोल्ड एक्ट्रेस की अजीबोगरीब डिमांड

सड़क पर गुजारी 4 रात, खाया 20 रुपये का खाना

पारस से अपने बुरे दिनों की बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि वो 4 रात सड़क पर अपनी कार में रही थीं। उन 4 दिनों में वो 20 रुपये का खाना खाती थी, जो रिक्शा वालों के लिए पैकेट में आता था। मेरा तलाक हो चुका था, परिवार से बात बंद थी और रहने के लिए घर नहीं था, मुझ पर 3.5 करोड़ का कर्ज था। ऐसे में मुझे 4 रात अपनी ऑडी ए6 कार में बिताकर काटनी पड़ी थी। https://www.instagram.com/p/CpMd0qcSAMH/?img_index=1

रश्मि पर था घर का लोन

रश्मि देसाई ने बताया कि मेरे तलाक के बाद ही ये फेज आया था, परिवार, दोस्त कोई साथ नहीं था। मेरा सामान भी मेरी मैनेजर के पास था और मैंने घर खरीदा था। मुझपर 2.5 करोड़ का लोन था और कुल मिलकर में 3.5 करोड़ का मुझपर उस समय कर्जा हो गया था और मुझे यह भी नहीं पता था कि मैं उसे कैसे चुकाऊंगी। उस समय फिर मुझे नया शो 'दिल से दिल तक' मिला। काम मिलने के बाद धीरे-धीरे चीजें ठीक हो पाईं, मेरे टीम मेंबर्स और कलीग्स ने मेरी उस समय उस बुरे दौर से निकलने में मदद की थी।

कार बेचकर चुकाया कर्ज

रश्मि देसाई  (Rashami Desai) ने बताया कि उन्होंने अपनी कार बेचकर जैसे-तैसे वो कर्जा चुकाया था। मगर उसके बाद भी मुझे काफी मानसिक तनाव रहने लगा था, मैं लगातार काम कर रही थी और मुझे मरने तक के ख्याल आने लगे थे और मैं मरने के बारे में भी सोच चुकी थी। मगर फिर योगा से मुझे काफी फायदा हुआ। उसके बाद मुझे फिर बिग बॉस सीजन 13 मिला था, उसके बाद से लगातार रश्मि देसाई काम कर रही हैं और कई ओटीटी सीरीज में भी वो नजर आ चुकी हैं। यह भी पढ़ें:इंटीमेट सीन और गे-रोमांस दिखा पाक सीरीज ने हिला डाला इंटरनेट, अश्लीलता देख भड़के यूजर्स

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.