TV Actress Unlucky in Love: टीवी की फेमस एक्ट्रेस जिनकी लाइफ में 4 अफेयर रहे, इसके बावजूद वो कुंवारी रही गईं। ये एक्ट्रेस अपनी लाइफ में रिलेशन के कारण भी कई बार कॉन्ट्रोवर्सी में आईं। टीवी की इस एक्ट्रेस ने ‘बिग बॉस 8’ में भी भाग लिया था। इस शो के दौरान एक्ट्रेस के दो-दो अफेयर रहे। इस एक्ट्रेस का ‘बिग बॉस 18’ के लाडले विवियन डिसेना संग भी नाम जुड़ चुका है। हम किसी और की नहीं बल्कि टीवी एक्ट्रेस सुकीर्ति कांडपाल की बात कर रहे हैं।
सुकीर्ति कांडपाल की लाइफ में रहे अफेयर
सुकीर्ति कांडपाल के लाइफ में एक या दो अफेयर नहीं बल्कि 4 लोगों से ज्यादा के अफेयर रहे हैं। इनमें कुछ टीवी स्टार्स भी रहे हैं। बिग बॉस 8 के दौरान वे पहले उपेन पटेल के करीब आईं और फिर उनकी दोस्ती आर्य बब्बर से हो गई। उनका नाम विवियन डीसेना से भी जुड़ा। सुकीर्ति ने अपने अफेयर की खबरों पर उस वक्त ब्रेक लगा दिया था जब उन्होंने कहा था कि वे ऋषभ जैन को डेट कर रही हैं। इसके बाद एक्ट्रेस की लाइफ में कोई अफेयर टाइप रिलेशन नहीं आया।
View this post on Instagram
सुकीर्ति कांडपाल की शादी भी टूटी
सुकीर्ति कांडपाल ने साल 2019 में एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि वो शादी करने जा रही हैं। सुकीर्ति ने बताया था कि मानवेंद्र सिंह शेखावत को डेट करने के बाद वो उनसे शादी करने जा रही हैं। लेकिन एक्ट्रेस का ये रिश्ता भी खत्म हो गया जिसकी वजह से एक्ट्रेस का दिल टूट गया और आज तक वो कुंवारी हैं। इसके बाद एक्ट्रेस को अच्छा लाइफ पार्टनर अभी तक नहीं मिल पाया है।
यह भी पढ़ें: Abhishek Bachchan ने ऐसा क्या कहा कि भावुक हुए अमिताभ बच्चन? पिता-बेटे की बॉन्डिंग देख फैंस का पसीजा दिल
सुकीर्ति कांडपाल वर्कफ्रंट
टीवी एक्ट्रेस सुकीर्ति कांडपाल ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। मॉडलिंग के बाद सुकीर्ति कांडपाल ने एक्टिंग की दुनिया चुनी। सुकीर्ति कांडपाल ने साल 2007 में सब टीवी के शो जर्सी नंबर 10 से डेब्यू किया था। कांडपाल को टीवी सीरियल दिल मिल गए और रोमांटिक थ्रिलर प्यार की ये एक कहानी से पहचान मिली। एक्ट्रेस ने साल 2014 में रियलिटी शो बिग बॉस 8 में भी भाग लिया था। इसके अलावा उन्होंने कैसा ये इश्क है,अजब सा रिस्क है, दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स, तशन-ए-इश्क, ब्लैक स्पॉट, सावधान इंडिया, स्वराज सहित अन्य सीरियलों में काम किया। वे कई टीवी शोज में बतौर गेस्ट भी शामिल हुई। उन्होंने मोस्ट फेवरेट शो अनुपमा में काम किया है।
यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 18’ के नए टाइमगॉड बने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट, घर के लाडले विवियन को दी मात