Thommy Schiavo Death: नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, ये हम इसलिए कह रहे हैं की बीते कई दिनों से मनोरंजन जगत से लगातार किसी ना किसी के मरने की खबरें आ ही रही हैं। जहां पहले छोटी सी उम्र में बॉलीवुड एक्टर कृष्ण कुमार की बेटी तिशा का निधन हो गया। वहीं बीते दिन भी एक हॉलीवुड एक्ट्रेस के मरने की खबर सामने आई थी। अब ब्राज़ीलियाई टीवी अभिनेता थॉमी शियावो (Thommy Schiavo) का 39 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया। अभिनेता की मरने की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर आई तो सनसनी फैल गई, क्योंकि इस बात पर यकीन कर पाना किसी के लिए भी आसान नहीं (Thommy Schiavo Death) था। आइए जानते हैं कि कब और कैसे हुई उनकी मौत…
कैसे हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार ब्राज़ीलियाई टीवी के फेमस एक्टर थॉमी शियावो का 39 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी मौत के पीछे की वजह भी सामने आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेता का कुइआबा, माटो ग्रोसो, ब्राजील में अपने अपार्टमेंट की बालकनी से गिरने से निधन हुआ। वो अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। उसी दौरान ये हादसा हुआ और वो अपने घर की बालकनी से गिर गए।
Irmã de Thommy Schiavo faz tattoo em homenagem ao ator de “Pantanal” após morte https://t.co/q9YX7qVuUk #noticias #saobentoemfoco #urgente
— São Bento Em Foco (@saobentoemfoco) July 24, 2024
कब हुई मौत
थॉमी शियावो की मौत शनिवार की सुबह हुई। इस बात की पुष्टि माटो ग्रोसो सिविल पुलिस ने की थी। उनकी रिपोर्ट के अनुसार, थॉमी अपन घर की दूसरी मंजिल की बालकनी पर बैठा था और रात भर दोस्तों के साथ शराब पीने के बाद वह फर्श पर लेट गया। पुलिस द्वारा जांच किए जाने के बाद फुटेज में पाया गया कि थॉमी अपना बैलेंस खो गए थे और फिर बालकनी से गिर गए। अब इस खबर से एक्टर के परिवार वालों के साथ उनके चाहने वालों का भी दिल विचलित हो उठा है।
Vídeo mostra acidente do ator Thommy Schiavo, de Pantanal#vidoe #pantanal #ThommySchiavo #PlenoNews https://t.co/VQIXcX5Z6U
— Pleno.News (@PlenoNews) July 24, 2024
कब हुआ अंतिम संस्कार
थॉमी का अंतिम संस्कार उनके दोस्तों करीबियों और परिवार वालों के बीच 21 जुलाई को हुआ। थॉमी के पिता होरासियो रामोस ने टीवी फ्रोंटेइरा के साथ एक इंटरव्यू में अपना गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने अपने बेटे को एक प्रिय और प्यार करने वाला व्यक्ति बताया जो अपने परिवार के साथ दैनिक संपर्क बनाए रखता था। होरासियो अपने बेटे की मौत के बाद पूरी तरह से टूट गए हैं, उन्होंने बताया कि उनका और उनके बेटे का रिश्ता कितना खास था। थॉमी के असामयिक निधन ने उनके परिवार के दिलों और उनके प्रशंसकों और सहकर्मियों के जीवन में एक खालीपन छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें: फेमस एक्ट्रेस का अचानक निधन, इस खतरनाक बीमारी ने ले ली अभिनेत्री की जान