Actor Anuj Sachdeva: टीवी एक्टर और मॉडल अनुज सचदेवा पर सोसाइटी के एक व्यक्ति ने लाठी से हमला कर दिया. एक्टर के सिर से खून भी बहने लगा. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'साथ निभाना साथिया' और 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' जैसे सीरियल्स से चर्चाओं में रहने वाले इस एक्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया इस घटना की जानकारी दी. एक्टर ने बताया कि किस तरह से उनके ऊपर हमला किया गया है.
एक्टर ने हमले का वीडियो किया शेयर
इस हमले का वीडियो भी एक्टर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स एक्टर को पीट रहा है. वह इस दौरान एक्टर के साथ गाली-गलौज भी करता नजर आता है. जब वह व्यक्ति एक्टर पर हमला करता है तो खुद अनुज सचदेवा इस पूरी घटना को रिकॉर्ड कर रहे थे. एक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, "मैं ये सबूत इसलिए पोस्ट कर रहा हूं, जिससे ये व्यक्ति मुझे या मेरी संपत्ति को कोई नुकसान न पहुंचा सके. सोसाइटी में गलत जगह पार्किंग करने पर उसने मेरे कुत्ते और मुझे मारने की कोशिश की. हारमनी मॉल रेसिडेंसी, गोरेगांव में ये व्यक्ति ए विंग फ्लैट नंबर 602 में रहता है. कृपया इसे उन लोगों के साथ शेयर करें, जो कार्रवाई कर सकते हैं. मेरे सिर से खून बह रहा है."
---विज्ञापन---
कुत्तों के लिए आवाज उठाते रहे हैं एक्टर
एक्टर ने इसके बाद दूसरा वीडियो भी बनाकर शेयर किया. वीडियो में एक्टर ने कुत्तों को लेकर भी बातें की हैं. जानकारी के लिए बता दें कि अनुज सचदेवा अक्सर स्ट्रीट डॉग्स और इंडियन ब्रीड के कुत्तों के लिए आवाज उठाते नजर आते हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने डॉग सिम्बा के साथ फोटो और वीडियो शेयर की हैं. इसके साथ ही वह लोगों से भी कुत्तों को गोद लेने के लिए और देखभाल करने के लिए अपील करते रहते हैं.
---विज्ञापन---