दुर्गा पूजा पर ट्राई करें आलिया से जैकलीन तक के एथनिक लुक, हर कोई करेगा तारीफ
Bollywood Actresses Durga Pooja Looks: भारत में फेस्टिवल का सीजन शुरू होने जा रहा है। 3 अक्टूबर से नवरात्रि आरंभ हैं। इन दिनों दुर्गा पूजा की जाती है। वैसे तो ये त्योहार भारत के हर कोने में मनाया जाता है, लेकिन गुजरात और बंगाल में इसकी खास धूम रहती है। नौ दिनों तक माता की पूजा की जाती है। आस पड़ोस में बड़े-बड़े पंडाल लगाए जाते हैं। महिलाएं सज-धज कर पूजा में शामिल होती हैं। आज हम महिलाओं के लिए बॉलीवुड डीवाज के स्पेशल और स्टाइलिश लुक्स लेकर आए हैं। इन लुक्स को ट्राई करके आप भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगेंगी। सबकी निगाहें आप पर ठहर जाएंगी। आइए आपको दिखाते हैं उन आउटफिट्स की झलक।
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट का रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का बंगाली लुक आप ट्राई कर सकते हैं। यह रेड लुक आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। रेड साड़ी में ओपन हेयर के साथ इसे आप स्टाइल कर सकते हैं।
रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी का ऑफ व्हाइट साड़ी का लुक भी दुर्गा पूजा के लिए एकदम परफेक्ट है। इसे स्टाइल कर आप भी बॉलीवुड डीवा ही लगेंगी। हेयर बना और गले में चोकर नेकलेस पहनकर आप ये लुक कम्पलीट कर सकती हैं।
काजोल
दुर्गा पूजा में इस बार आप काजोल का पिंक साड़ी लुक भी ट्राई कर सकती हैं। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ इस पिंक साड़ी में आप बेहद खूबसूरत लगेंगी। हेयर स्टाइल की बात करें तो आप इसमें हेयर बन बना सकती हैं।
यह भी पढ़ें: ‘मैं अबला नारी नहीं…’, यूट्यूबर Gaurav Taneja संग तलाक की खबर पर Ritu Rathee का रियलिटी चेक
सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन का भी पिंक जयपुर साड़ी लुक आपकी खूबसूरती बढ़ा देगा। इस एलीगेंट लुक में आप छा जाएंगी। आप इस लुक को पोनीटेल बनाकर और काम में झुमके पहनकर कम्पलीट कर सकती हैं।
जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन के इस व्हाइट और रेड कॉम्बिनेशन साड़ी में आप खूबसूरत बंगाली बाला लगेंगी। यह लुक एकदम बंगाली फील देता है। इसे आप ओपन हेयर के साथ स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही गोल्डन ज्वेलरी पहनकर लुक एकदम कम्पलीट हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: Mithun Chakraborty: सांवले रंग की वजह से झेला रिजेक्शन, ‘पनौती’ का मिला टैग, इस एक्ट्रेस के बोल्ड कदम ने बदली ‘तकदीर’
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.