TRP Report: टीवी पर जितने भी शोज टेलीकास्ट होते हैं, उनकी TRP बहुत ही मायने रखती है। कौन सा शो दर्शकों को कितना ज्यादा पसंद आ रहा है, ये तो TRP की बदौलत ही पता चल पाता है। रुपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' पिछले कई साल से टॉप पर अपना कब्जा जमाए हुए बैठा है। कई बार इस शो की पहली पोजीशन छिनी भी लेकिन फिर 'अनुपमा' टॉप पर आ गया। अब एकता कपूर के पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के दूसरे सीजन ने रुपाली गांगुली की छुट्टी कर दी है। पहले ही हफ्ते में इस शो को टॉप पर जगह मिली है।
अनुपमा को लगा जोर का झटका
गॉसिप्स टीवी ने अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि स्मृति ईरानी के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' ने TRP चार्ट में सबसे ऊपर अपनी जगह बनाई है। टॉप पर आने के साथ ही इस शो ने पिछले कई साल से TRP पर राज कर रहे 'अनुपमा' की छुट्टी कर दी है। रुपाली गांगुली को शो टॉप से हटकर नीचे यानी कि दूसरे नंबर पर खिसक आया है।
यह भी पढ़ें: 16 साल में कितने बदले Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi के सितारे
ये रिश्ता…भी खिसका नीचे
बता दें कि राजन शाही का ये पहला शो नहीं है, जिसे 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' ने टॉप से पछाड़ दिया है, बल्कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को भी नीचे धकेल दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 'अनुपमा' जहां दूसरे नंबर पर आया है, तो वहीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' तीसरे नंबर पर खिसक गया है।
टॉप एक्टर्स में भी स्मृति ईरानी का जलवा
गॉसिप्स टीवी ने हाल ही में टीवी के टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट भी जारी की थी जिसमें स्मृति ईरानी पहले नंबर पर हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर हर्षद चोपड़ा, तीसरे पर समृद्धि शुक्ला, चौथे पर नामिक पॉल, पांचवें पर प्रणाली राठौड़, छठे पर रोहित पुरोहित, सातवें पर शिवांगी जोशी, आठवें पर रुपाली गांगुली, नौवें पर अमर उपाध्याय और दसवें नंबर पर श्रद्धा आर्या हैं।