TRP में Laughter Chefs या Celebrity MasterChefs किसने मारी बाजी? Top 10 में बनाई जगह
Celebrity MasterChef Vs Laughter Chefs Season 2;
TRP Report: टेलीविजन सीरियल घर-घर में देखे जाते हैं और अब सीरियल के साथ-साथ रियलिटी शोज और कुकिंग शोज भी टीआरपी की रेटिंग में आगे बढ़ रहे हैं। इस हफ्ते की Barc रिपोर्ट आ गई है और इस वीक टॉप 10 में एक कुकिंग शो ने अपनी जगह बनाई है, जिसने सबको चौंका दिया है। इस समय टीवी पर दो कुकिंग शो आ रहे हैं, जिसमें से एक टॉप 10 में है और दूसरा उसके मुकाबले काफी पीछे है। चलिए बताते हैं कि लाफ्टरशेफ्स 2 और सेलिब्रेटी मास्टरशेफ में से कौन-सा शो पहले ही हफ्ते में लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुआ है।
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh में डूबकी लगा ट्रोल हुईं काजोल की बहन, यूजर्स कर रहे कमेंट
लाफ्टरशेफ्स 2 और सेलिब्रेटी मास्टरशेफ (TRP Report)
सोनी टीवी पर आने वाले कुकिंग शो सेलिब्रेटी मास्टरशेफ में फराह खान के अलावा तेजस्वी प्रकाश और दीपिका कक्कड़ जैसे स्टार्स मौजूद हैं। दूसरी तरफ कलर्स पर लाफ्टरशेफ्स का सीजन 2 आ गया है, जिसे भारती सिंह होस्ट करती हैं। इसमें एल्विश यादव, रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) जैसे टीवी सेलेब्स हैं। दोनों ही शोज में कुकिंग के साथ मस्ती और खूब सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है।
TRP में किसने मारी बाजी (TRP Report)
ऐसे में चलिए बताते हैं कि TRP के मामले में लाफ्टरशेफ्स 2 और सेलिब्रेटी मास्टरशेफ में से किसने किसको पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि Barc ने चौथे हफ़्ते की लेटेस्ट टीआरपी रेटिंग जारी कर दी है, जो बहुत चौंकाने वाली हैं। BARC डेटा के अनुसार, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ़्स 0.6 की TVR के साथ 37वें स्थान TRP की रेस में हासिल किया है। जबकि लाफ्टर शेफ़्स का सीजन 2 उसके मुकाबले काफी आगे है।
टॉप 10 में हासिल की ये जगह
Barc TRP रिपोर्ट के अनुसार, लाफ्टर शेफ़्स का सीजन 2 ने पहले ही हफ्ते कमाल कर दिखाया है, शो ने टॉप 10 में अपनी जगह बना ली है। लाफ्टर शेफ़्स का सीजन 2 ने 1.9 की TVR के साथ 6वां स्थान हासिल किया है। लाफ्टर शेफ़्स 2 से पहले पांचवे नंबर पर एडवोकेट अंजलि अवस्थी, चौथे पर ये रिश्ता क्या कहलाता है और तीसरे पर उड़ने की आशा आ गया है। इस हफ्ते गुम है किसी के प्यार में ने लंबी छलांग लगाई है और शो दूसरे नंबर पर है और पहले नंबर पर एक बार फिर अनुपमा छाया हुआ है।
यह भी पढ़ें: Ram Kapoor ने क्या सर्जरी से घटाया वजन! एक्टर ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.