BARC TRP Report: 3.5 रेटिंग के साथ ‘अनुपमा’ बनी TRP क्वीन, TMKOC ने भरी उड़ान, देखें टॉप 5 शोज लिस्ट
TV shows
BARC TRP Report: छोटे पर्दे के टीवी शोज में हर हफ्ते किसे लोगों ने सबसे ज्यादा देखा और पसंद किया है। हर हफ्ते उसकी रिपोर्ट आती है और इस हफ्ते की बार्क टीआरपी रिपोर्ट भी सामने आ गई है। इस वीक भी स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा ने पहले पायदान पर अपना कब्जा जमाया हुआ है, लेकिन दूसरे नंबर पर इस पर इस बार बड़ा बदलाव देखने को मिला है। चलिए जानते है कि बार्क टीआरपी रिपोर्ट में इस हफ्ते टॉप 5 में किन शोज ने अपनी जगह बनाई है और कौन इस लिस्ट से बाहर हो गया है।
इस वीक ये शोज बने टॉप 5 (BARC TRP Report)
अनुपमा
अनुपमा के मेकर्स ने इस हफ्ते शो में एक्टर मनीष गोयल की एंट्री करवाई है, जिनका अनुज से कनेक्शन है। अनुपमा में इस एंट्री के बाद लोगों की दिलचस्पी शो में बढ़ती दिखाई दे रही है और यही वजह है कि इस हफ्ते भी शो टीआरपी चार्ट में नंबर 1 बना हुआ है। सेंट्रल जेल में अनु को देखकर राघव चिल्लाने लगता है और कहता है कि वो खूनी नहीं है। अब कहानी में सस्पेंस बना हुआ है कि राघव क्या अनुज का हत्यारा है। ये तो आने वाले एपिसोड में ही सामने आएगा। अनुपमा इस वीक 3.5 रेटिंग के साथ पहले पायदान पर बना हुआ है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा दूसरे नंबर पर है और इस कॉमेडी ड्रामा के नए ट्रैक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू और टप्पू की शादी का शादी का ट्रैक ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है और यही वजह से ही शो की टीआरपी में एकदम से उछाल आया है।
उड़ने की आशा
उड़ने की आशा इस हफ्ते तीसरे नंबर पर आ गई है,जबकि कुछ समय इस शो ने अनुपमा को पीछे कर दिया था। नंबर 1 से अब ये शो नंबर 3 पर बना हुआ है। कंवर ढिल्लों स्टारर उड़ने की आशा की कहानी में लोगों को ज्यादा कुछ नया नहीं दिखने को मिला है, इसलिए शो की टीआरपी में खास उछाल नहीं आया है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
ये रिश्ता क्या कहलाता है के मेकर्स टीआरपी बढ़ाने की काफी कोशिश कर रहे हैं और इस हफ्ते शो चौथे नंबर बना हुआ है। शो में अभिरा और अरमान जल्द ही बच्चे के लिए डील करने वाले है और दादीसा का भी गुस्सा बढ़ा हुआ है। अभिरा पर दादी ने अपना गुस्सा भी निकाला है, अब देखना होगा कि आगे कहानी में क्या नया देखने को मिलता है।
झनक
अनुपमा, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, ये रिश्ता क्या कहलाता है और उड़ने की आशा के बाद जिस सीरियल को लोगों ने पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा देखा है, वो झनक है। टीआरपी रिपोर्ट में झनक ने इस हफ्ते टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है।
यह भी पढ़ें: डिप्रेशन से जूझ रहे अमाल मलिक, परिवार पर लगाए गंभीर इल्जाम, सिंगर की मां का आया रिएक्शन
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.