यश स्टारर फिल्म टॉक्सिक का 8 जनवरी को मेकर्स ने टीजर रिलीज किया गया है. फिल्म का टीजर काफी शानदार हैं और इसके रिलीज के साथ यश का किरदार राया रिवील किया गया है. टीजर में यश की एंट्री काफी धमाकेदार होती है और इसे देख फैंस भी काफी एक्साइटेड लग रहे हैं. वहीं, जैसे ही ये टीजर रिलीज किया गया है, तभी से यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तो चलिए एक नजर डालते हैं लोगों के रिएक्शन पर.
ऑडियंस ने की तारीफ, पढ़ें रिएक्शन
एक यूजर ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, "वह क्या था, डैडी इज होम. बॉस इज बैक
---विज्ञापन---
एक दूसरे यूजर ने लिखा, " इसका खुलासा हो गया. रॉकिंग स्टार यश राया के रोल में. सिर्फ नाम नहीं, एक वॉर्निंग है. टॉक्सिक ए फेयरी टेल फॉर ग्रो अप्स.
---विज्ञापन---
फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने भी यश के टॉक्सिक टीजर की तारीफ की है. उन्होंने पोस्ट कर लिखा, "टॉक्सिक' ने यश के जन्मदिन पर उनके किरदार राया को पेश किया.फिल्म में कियारा आडवाणी, नयनतारा, हुमा कुरैशी, रुक्मिणी वसंत और तारा सुतारिया भी अहम भूमिकाओं में हैं. उन्होंने आगे लिखा, "रिकॉर्ड तोड़ ब्लॉकबस्टर #KGF2 देने के बाद, #यश #Toxic के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, जो [गुरुवार 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली है, जो #उगादी, #गुड़ी पड़वा और #ईद के त्योहारी के लिए बिल्कुल सही समय है.
वहीं, फिल्म के टीजर की तारीफ करते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा, " यश ने सिर्फ टीज़र ही नहीं छोड़ा, बल्कि एक परमाणु बम गिरा दिया, टॉक्सिक देखने में बेहद शानदार है, गीतू मोहनदास ने सोने की खानों को छोड़कर हाई-फैशन नॉयर को चुना है। उनका "#राया" लुक बिल्कुल हॉलीवुड स्टाइल का है. बॉक्स ऑफिस मार्च 2026 के लिए तैयार नहीं है.
रॉकी.
सोशल मीडिया पर लोग टॉक्सिक के टीजर के दीवाने हो गए हैं. हालांकि एक यूजर ने टॉक्सिक के एक सीन को लेकर बात की. इसके साथ ही उस यूजर ने फोटो भी शेयर की है, जिसमें एक शख्स का हाथ कटा हुआ नजर आता है. वो हाथ हवा में उड़ता है. इसको लेकर लिखा, " सेंसर बोर्ड को यूट्यूब पर ट्रेलर और टीजर को भी रिव्यू करना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Toxic Teaser: रिलीज हुआ टॉक्सिक का टीजर, राया के रोल में Yash ने ली धमाकेदार एंट्री