---विज्ञापन---

Toxic Teaser: रिलीज हुआ टॉक्सिक का टीजर, राया के रोल में Yash ने ली धमाकेदार एंट्री

यश स्टारर टॉक्सिक का आज मेकर्स ने टीजर रिलीज कर दिया है. फिल्म एक्शन से भरपूर है. फिल्म सिनेमाघरों में 19 मार्च को रिलीज होगी.

Toxic Teaser

केजीएफ जैसी धमाकेदार फिल्म दे चुके साउथ स्टार यश की वापसी का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार था. आखिरकार आज 8 जनवरी को उनकी अगल फिल्म टॉक्सिक का टीजर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में यश एक्शन अवतार में दिखाई देगे. टीजर रिलीज के साथ एक्टर के किरदार से भी पर्दा उठ गया है. तो चलिए एक नजर डालते हैं कि आखिर क्या खास है इस टीजर में.

धमाकेदार हुई यश की एंट्री

दरअसल, हाल ही में मेकर्स ने टॉक्सिक इंट्रोड्यूसिंग राया का टीजर रिलीज किया है. इस टीजर की शुरुआत एक ग्रेवयार्ड से होती है, जहां पर किसी शख्स को अंतिम विदाई दी जाती है. इसी बीच वहां पर कुछ हथियारबंद लोग पहुंचते है और चारों ओर अफरा तफरी मच जाती है. इसके बाद ग्रेवयार्ड के बाहर एक कार आती है, जिसमें से एक शख्स बाहर निकलता है जो खड़े होकर शराब पीना शुरू कर देता है. इसके बाद कार में एक इंटेस इंटीमेट सीन दिखाया जाता है और ग्रेवयार्ड के अंदर खड़े लोग समझ जाते हैं कि शराब पीने वाले शख्स ने ब्लास्ट की तैयारी की. इसके बाद एक बड़ा धमाका होता है और फिर तभी यश की एंट्री होती है.

---विज्ञापन---

राया के रोल में नजर आएंगे यश

यश इस फिल्म में राया के रोल में नजर आएंगे. वह जैसे ही कार से बाहर आते हैं और वह जिस तरह से एंट्री करते हैं, काफी धमाकेदार है. यश के हाथों में सिगार और बंदूक नजर आती है. उनका यह लुक कुछ हद तक पिछली फिल्म केजीएफ से मिलता है.

---विज्ञापन---

फैंस ने की टीजर की तारीफ

वहीं, जैसे ही टीजर रिलीज हुआ फैंस के बीच भी खूब एक्साइटमेंट दिखी. एक यूजर ने लिखा, "CEO पर बॉक्स ऑफिस, RIP सभी रिकॉर्ड्स को. एक अन्य यूजर ने लिखा, "मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि इसका निर्देशन गीतू मोहनदास (महिला) ने किया है, बिलकुल अनएक्सपेक्टिड है.

फिल्म में नजर आएंगी ये एक्ट्रेसेस

बता दें कि फिल्म में यश लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा इस मूवी में कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया, हुमा कुरैशी, रुक्मिणी वसंत, नयनतारा जैसे कई एक्टर्स नजर आने वाले हैं. फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कोर्ट में पेश न होने पर जारी होगा अरेस्ट वारंट


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---