---विज्ञापन---

आंखों में गुस्सा और हाथ में गन…, Toxic से सामने आया तारा सुतारिया का लुक

Toxic Tara Sutaria First Look: यश की फिल्म 'टॉक्सिक' से मेकर्स ने तारा सुतारिया का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है, जिससे फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है.

Toxic Tara Sutaria First Look

Toxic Tara Sutaria First Look: सुपरस्टार यश की फिल्म 'टॉक्सिक' से एक-एक करके सभी किरदारों के लुक सामने आ रहे हैं. अब फिल्म के मेकर्स ने 'टॉक्सिक' से तारा सुतारिया का फर्स्ट लुक रिलीज किया है. कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी और नयनतारा की तरह ही तारा सुतारिया का लुक भी ऑल ब्लैक है. तारा सुतारिया का लुक सामने आने के बाद लोगों के बीच इस 200 करोड़ी फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है. 'टॉक्सिक' से सामने आया तारा का ये लुक काफी इंटेंस और अट्रैक्टिव है.

तारा सुतारिया का लुक पोस्टर

फिल्म के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर 'टॉक्सिक' से तारा सुतारिया का लुक पोस्टर शेयर किया है, जहां फिल्म में कियारा आडवाणी नाडिया, हुमा कुरैशी एलिजाबेथ और नयनतारा गंगा का किरदार निभा रही हैं. वहीं, तारा सुतारिया 'टॉक्सिक' में रेबेका बनेंगी. पोस्टर में तारा सुतारिया आंखों में गुस्सा और हाथ में गन लिए दिख रही हैं. पोस्टर में तारा ऑल ब्लैक आउटफिट में खूबसूरत लग रही हैं.

---विज्ञापन---

कैसा होगा तारा का किरदार?

पोस्टर देखकर ऐसा लग रहा है कि 'टॉक्सिक' में तारा सुतारिया एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही है, जो काफी दमदार और पावरफुल है. रेबेका का किरदार दमदार होने के साथ-साथ बेखौफ और इमोशनल भी लग रहा है. पोस्टर में उनकी आंखों के अंदर गुस्से के साथ आंसू की हल्की सी परत भी दिखाई दे रही है. इससे मेकर्स ने हिंट दिया है कि तारा का किरदार अपनी भावनाओं को संभालते हुए दुश्मनों को अपनी पावर दिखाना अच्छे से जानता है.

---विज्ञापन---

टॉक्सिक की हसीनाएं

'टॉक्सिक' से तारा सुतारिया का लुक पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'टॉक्सिक: अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' सेतारा सुतारिया को रेबेका के रूप में पेश करते हुए.' बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी और नयनतारा का भी लुक पोस्टर रिलीज किया गया था.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---