TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

इस हफ्ते सबसे ज्यादा देखे गए ये टॉप 5 पाकिस्तानी ड्रामा, कौन बना नंबर 1?

इस हफ्ते किन पाकिस्तानी ड्रामा ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है और लोगों ने उन्हें पसंद किया है। आइए जानते हैं कि वो टॉप 5 पाकिस्तानी ड्रामा कौन-कौन हैं, जिन्हें लोगों ने सबसे ज्यादा देखा है।

PAKISTANI DRAMA
रमजान के पाक महीने में किन पाकिस्तानी सीरियल को लोगों ने सबसे ज्यादा देखा है और किसने सबसे ज्यादा लोगों को दिल जीता है। पाकिस्तानी ड्रामा हर मुल्क में देखा जाता है और इंडिया में भी इसके चाहने वाले मौजूद हैं। इस हफ्ते किन पाकिस्तानी ड्रामा ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है और लोगों ने उन्हें पसंद किया है। आइए जानते हैं कि वो टॉप 5 पाकिस्तानी ड्रामा कौन-कौन हैं, जिन्हें लोगों ने सबसे ज्यादा देखा है। यह भी पढ़ें: इंडिया में Netflix पर टॉप 10 बनीं ये फिल्में, 1 तो 15 हफ्ते से काट रही गदर

सबसे ज्यादा देखे गए ये 5 पाकिस्तानी ड्रामा

दस्तक

पाकिस्तानी ड्रामा 'दस्तक' इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है, जिसे शहजाद खलील ने डायरेक्ट किया है। इस पाक ड्रामा में अयाज नाइक, शीमा केरमानी, सलीम नासिर और जहीन ताहिरा जैसे स्टार्स अहम रोल में हैं। ये एक लड़के की कहानी है, जिसका नाम रमीज है। रमीज को रीमा से प्यार हो गया है, लेकिन उसका परिवार उसकी शादी शाजिया से करना चाहता है। इस सीरियल को इस हफ्ते 8 मिलियन लोगों ने देखा है, जिसके साथ यह पांचवे नंबर पर है।

क़र्ज़ ए जान

'क़र्ज़-ए-जान' एक 2024 पाकिस्तानी टेलीविजन ड्रामा है, जिसे साकिब खान ने डायरेक्ट किया है। इसमें युमना जैदी , उसामा खान और नामीर खान जैसे स्टार्स लीड रोल में है। इस ड्रामा को पिछले हफ्ते 8 मिलियन लोगों ने देखा है।

मन मस्त मलंग

इस लिस्ट में टॉप 3 पर पाकिस्तानी ड्रामा 'मन मस्त मलंग' ने अपनी जगह बनाई है, जिसमें अली रजा,डेनिश तैमूर और सहर हाशमी जैसे फेमस स्टार्स अहम रोल में हैं। इस सीरियल में अपने बच्चों की सगाई टूटने के बाद दो परिवार कट्टर दुश्मन बन जाते हैं। मगर कई साल बाद उन दोनों एक्स मंगेतर को एक दूसरे से फिर प्यार हो जाता है, इस सीरियल को 15 मिलियन व्यूज मिले हैं।

इक्तेदार

चौथे नंबर पर पाकिस्तानी ड्रामा 'इक्तेदार' है, जिसमें अनमोल बलूच और अली रजा के साथ रुबीना अशरफ , अहमद रंधावा, जावेद शेख और सीमी पाशा जैसे स्टार्स हैं। इसकी कहानी मेहरुन्निसा नाम की एक लड़की कहानी है, जो पिता की मौत के बाद अपने परिवार की देखरेख करती है, मगर तभी उसके भाई की भी मौत हो जाती है।

मीम से मोहब्बत

पाकिस्तानी ड्रामा 'मीम से मोहब्बत' नंबर 1 पर है, जिसे 32 मिलियन व्यूज मिले है, इस सीरियल को लोग सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसमें अहद रज़ा मीर, दानानीर मोबीन, खदीजा सलीम, मेकाएल दीवान जैसे स्टार्स हैं। इस ड्रामा में दो ऐसे किरदार हैं जो एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं, फिर भी किस्मत ने उन्हें एक दूसरे से जोड़ दिया है। यह भी पढ़ें: Prime Video पर कब रिलीज होगी वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 3’? आमने-सामने होंगे मनोज-जयदीप

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.