Trendingmahakumbh 2025

---Advertisement---

Top 5 Pakistani Drama: दुनियाभर में ट्रेंड होने वाले 5 पाकिस्तानी शो OTT पर देखें

Top 5 Pakistani Drama: अगर आप भी हिंदी सीरियल देख-देखकर बोर हो गए हैं तो हम आपके लिए पाकिस्तान के पांच ट्रेंडिंग शोज लेकर आए हैं। इन्हें देखकर आप बोर नहीं होंगे। आइए आपको बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन से सीरियल शामिल हैं?

Top 5 Pakistani Drama: हिंदी सीरियल देखकर बोर हो गए हैं तो अब पाकिस्तानी ड्रामा की तरफ स्विच करने का टाइम आ गया है। पाकिस्तानी शो 'तेरे बिन' और 'मेरे हमसफर' के बाद कई पाकिस्तानी शो ऐसे हैं, जो सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि ग्लोबली ट्रेंड कर रहे हैं। चलिए आपको कुछ ऐसे ही पाकिस्तानी शोज के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं।

सुन मेरे दिल

पाकिस्तान का रोमांटिक ड्रामा देखना चाहते हैं तो 'सुन मेरे दिल' को अपनी वॉच लिस्ट में आज ही एड कर लें। इस शो में मयाल अली, वहाज अली, हीरामणि और उषामा खान हैं। इसकी कहानी एक अमीर व्यापारी बिलाल अब्दुल्ला की है, जो अपने कर्मचारी की बेटी के प्यार में पागल है। हालांकि, वो किसी और से प्यार करती है। यह भी पढ़ें: ‘सारा काम बिगाड़ दिया…’, Celebrity MasterChef में गौरव खन्ना पर क्यों भड़कीं निक्की तंबोली?

इक्तिदार

पॉलिटिकल-रोमांटिक ड्रामा 'इक्तिदार' देखने के बारे में आप सोच सकते हैं। इस पाकिस्तानी ड्रामा में अनमोल बलूच, अली रज़ा जावेद शेख जैसे दिलचस्प कलाकार शामिल हैं। कहानी मेहरूनिसा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने भाई की मौत के लिए जिम्मेदार शक्तिशाली नेताओं के खिलाफ न्याय चाहती है।

ऐ इश्क ए जुनून

पाकिस्तान में क्राइम मिस्ट्री ड्रामा की भी कमी नहीं है। इसके लिए आप 'ऐ इश्क ए जुनून' देख सकते हैं, जिसमें शहरयार मुनव्वर और उशना शाह मुख्य भूमिका में हैं। यह कहानी एक ऐसी लड़की की है, जो अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए कड़ी मेहनत करती है। इसी कड़ी में जब वह एक फाइव स्टार होटल में जाती है तो उसकी जिंदगी बदल जाती है।

दुनियापुर

रोमांटिक एक्शन ड्रामा देखने के लिए आप 'दुनियापुर' नाम के शो को देख सकते हैं। यह शो दो परिवारों के बीच की राइवलरी को दिखाती है। यह शो तब और इंटरेस्टिंग हो जाता है, जब इस लड़ाई में दोनों परिवार वालों के बड़े बेटे मारे जाते हैं। इस शो में लीड रोल खुशहाल खान और रमशा खान निभा रहे हैं।

मीम से मोहब्बत

'मीम से मोहब्बत' एक प्यारी-सी लव स्टोरी है, जिसमें दाना नीर और अहद रजा मीर मुख्य किरदार निभा रहे हैं। इस शो की स्टोरी रोशनी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अपने पिता की मर्जी से इंटर्नशिप करने के लिए मजबूर किया जाता है, लेकिन जब वह अपने बॉस से मिलती है तो चीजें एक अनोखा मोड़ ले लेती हैं। यह भी पढ़ें: ‘ये बहुत बेशर्म है’, Kareena Kapoor के कजिन पर भड़के लोग; 4 साल टाइमपास कहने पर हुए ट्रोल

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.