इस पाकिस्तानी शो का चला जादू, 18 मिलियन व्यूज के साथ बना नंबर वन, देखें टॉप 5 लिस्ट
PAK drama top 5
पाकिस्तानी ड्रामा अब दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है और भारत में ही इनके चाहने वाले कम नहीं है। हानिया आमिर, माहिरा खान, फवाद खान और फरहान सईद जैसे पाकिस्तानी स्टार्स की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है। पाकिस्तानी ड्रामा लोगों को बहुत पसंद आते हैं और हर हफ्ते किस शो को लोगों ने सबसे ज्यादा देखा और पसंद किया है। उसकी एक रिपोर्ट सामने आती है, चलिए जानते हैं कि इस हफ्ते टॉप 5 में किन पाकिस्तानी शोज ने अपनी जगह बनाई है। नंबर 1 पर इस हफ्ते एक नया शो है, जिसे अचानक से लोगों के बीच पॉपुलर हो गया है।
नंबर 1 बना ये पाकिस्तानी ड्रामा
हर हफ्ते 'लॉलीवुड पिक्चर्स एंटरटेनमेंट' इंस्टाग्राम पेज पर टॉप 5 शोज की लिस्ट जारी करता है और इस हफ्ते की लिस्ट आ गई है। इस हफ्ते टॉप 5 पाकिस्तानी शोज में नंबर 1 पर अनमोल बलोच और अली रज़ा का रोमांटिक सीरियल है। इस रोमांटिक ड्रामा को इस हफ्ते 18 मिलियन व्यूज मिले हैं, जिसके साथ यह पहले पायदान पर है।
नंबर 1 बना 'इक्तिदार'
नंबर 1 पर इस हफ्ते पाकिस्तानी सीरियल 'इक्तिदार' है। इस सीरियल में मेहरू और रफ़ाय की लव स्टोरी दिखाई गई है, जो सामाजिक और पारिवारिक चुनौतियों का सामना करते हैं। मगर इन दोनों की कहानी में ट्विस्ट तब जब आता है, मेहरू के भाई का एक्सीडेंट हो जाता है। ये कहानी आजकल लोगों को बहुत पसंद आ रही है, इससे पहले 'मीम से मोहब्बत' ने लोगों को खूब इंप्रेस किया था।
टॉप 5 पाकिस्तानी शोज की लिस्ट
पाकिस्तानी शोज की लिस्ट में इस हफ्ते जिन शोज ने अपनी जगह टॉप 5 में बनाई है, उसमें दूसरे नंबर पर मन मस्त मलंग है जिसे 17 मिलियन व्यूज मिले हैं। तीसरे नंबर पर 8 मिलियन व्यूज के साथ कर्ज ए जान है और चौथे नंबर पर दस्तक है और इसे भी 8 मिलियन व्यूज ही मिले हैं। पांचवे नंबर पर डायन है, जिसको इस हफ्ते 5 मिलियन लोगों ने देखा है।
यह भी पढ़ें: Dhamaal 4 में सजी सितारों की टोली, 7 स्टार्स लगाएंगे कॉमेडी का तड़का, 2 हीरोइन और 4 हीरो कौन?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.