OTT पर इस हफ्ते खूब देखी गई 5 फिल्में, Netflix की मूवी ने मारी बाजी
OTT movies
OTT Top 5 Most-Watched Films: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज में कुछ लोगों को खूब पसंद आती हैं। वैसे तो कुछ फिल्में थियेटर के बाद नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जी5, जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होती हैं, लेकिन कुछ मूवीज को डायरेक्ट ओटीटी रिलीज किया जाता है। इन सभी न्यू ओटीटी रिलीज में से पिछले हफ्ते जिन 5 फिल्मों को लोगों ने सबसे ज्यादा देखा है, उनकी एक लिस्ट आ गई है।
ऑरमेक्स मीडिया हर वीक एक रिपोर्ट जारी करता है, जिसमें ओटीटी मोस्ट वॉच मूवीज और सीरीज की लिस्ट आती है, मगर इस हफ्ते ऑरमेक्स ने टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट शेयर की है, जिन्हें लास्ट वीक सबसे ज्यादा दर्शकों ने ओटीटी पर देखा है। खास बात ये है कि इस हफ्ते नेटफ्लिर्स की फिल्म का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला है और उसने नंबर 1 की पॉजिशन हासिल की है। आइए जानते हैं कि बीते हफ्ते सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वो 5 फिल्में कौन-सी हैं।
यह भी पढ़ें: Prime Video पर हिंदी में देखें ये 5 सुपरहिट साउथ मूवीज, भारत में कर रहीं ट्रेंड
ज्वेल थीफ - द हाइस्ट बिगिन्स
सैफ अली खान, जयदीप अहलावत स्टारर 'ज्वेल थीफ - द हाइस्ट बिगिन्स' को इस हफ्ते 5.2 मिलियन व्यूज के साथ नंबर 1 है। नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई 'ज्वेल थीफ - द हाइस्ट बिगिन्स' की कहानी में हीरे की चोरी दिखाई गई है और इसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं।
वीरा धीरा सूरन:पार्ट 2
साउथ एक्टर विक्रम की तमिल थ्रिलर मूवी 'वीरा धीरा सूरन:पार्ट 2' प्राइम वीडियो पर 24 अप्रैल को रिलीज हुई है। यह फिल्म दूसरे नंबर पर है और इसे 3.2 मिलियन व्यूज मिले हैं। विक्रम ने इस मूवी में दमदार एक्शन का तड़का लगाया है और उनका लुक भी काफी किलर है।
एल2: एम्पुरान
मोहनलाल स्टारर 'लूसिफर 2: एम्पुरान' को थियेटर में भी लोगों ने दिल खोलकर पसंद किया था और अब ओटीटी पर भी फिल्म जादू चला हुआ है। ओटीटी पर इस फिल्म को अब तक 3.0 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और ये मूवी नंबर 3 पर बनी हुई है।
मैड स्क्वायर
तेलुगु भाषा की एक्शन कॉमेडी फिल्म 'मैड स्क्वायर' ओटीटी पर खूब देखी जा रही है और इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 25 अप्रैल को रिलीज किया गया है। फिल्म की कहानी दर्शकों को लुभा रही है और इसके फनी सीन भी लोग पंसद कर रहे हैं। 2.8 मिलियन व्यूज के साथ ओटीटी पर ये फिल्म नंबर 4 पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है।
मेरे हस्बैंड की बीवी
अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह स्टारर 'मेरे हस्बैंड की बीवी' जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई है। थियेटर में फ्लॉप होने के बाद ओटीटी पर ये फिल्म छा गई है। इस हफ्ते 1.9 मिलियन व्यूज के साथ ये फिल्म टॉप 5 में अपनी जगह बनाए हुए है।
यह भी पढ़ें: तलाक के बाद आइटम सॉन्ग में दिखीं Dhanashree Verma, गाना देख यूजर्स को आई ‘चहल’ की याद
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.