TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Top 10 TV Stars: पॉपुलैरिटी में Karanveer Mehra, Vivian Desena और Rajat Dalal में कौन आगे? देखिए लिस्ट

Top 5 TV Personalities Of The Week: टीवी सीरियल से लेकर रियलिटी शोज अब दर्शकों का दिल जीत रहे हैं और इसी वजह से अपने पसंदीदा स्टार को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। चलिए जानते हैं कि इस हफ्ते टॉप 5 एक्टर्स की लिस्ट में किसने अपनी जगह बनाई है।

Top 5 TV Personalities
Top 5 TV Personalities Of The Week: टेलीविजन की दुनिया में हर स्टार्स की अपनी फैन फॉलोइंग होती है। बिग बॉस 18 के बाद कई स्टार्स एक बार फिर पॉपुलैरिटी के मामले में काफी आगे निकल गए हैं। टीवी सीरियल से लेकर रियलिटी शोज अब दर्शकों का दिल जीत रहे हैं और इसी वजह से अपने पसंदीदा स्टार को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। चलिए जानते हैं कि इस हफ्ते टॉप 5 एक्टर्स की लिस्ट में किसने अपनी जगह बनाई है और कौन इस लिस्ट से पीछे रह गया है। यह भी पढ़ें: कौन हैं Prem Dhillon? जिसके घर के बाहर हुई फायरिंग, सिद्धू मूसेवाला से क्या है कनेक्शन

चुम दरांग (Top 5 TV Personalities Of The Week)

इस हफ्ते पॉपुलैरिटी के मामले में बिग बॉस 18 फेम एक्ट्रेस चुम दरांग ने अपनी जगह टॉप 5 में बना ली है। चुम दरांग शो के बाद करणवीर मेहरा के साथ पार्टी करती नजर आई हैं और उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए हैं, जिसकी वजह से इस हफ्ते वो पॉपुलैरिटी के मामले में पांचवे नंबर पर आ गई हैं।

अविनाश मिश्रा

बिग बॉस 18 के टॉप 4 फाइनलिस्ट अविनाश मिश्रा इस हफ्ते पॉपुलैरिटी में चौथे नंबर पर हैं। अविनाश को ईशा सिंह के साथ एक नया प्रोजेक्ट भी मिला है और वो लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना के बीच के अजीब रिश्ते के बारे में भी खुलकर बात की थी।

करणवीर मेहरा (Top 5 TV Personalities Of The Week)

मगर इस हफ्ते तीसरे नंबर पर सबसे शॉकिंग नाम है, जो लास्ट वीक टॉप पर था। जी हां, इस हफ्ते बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा टॉप 3 पर आ गए हैं। करणवीर मेहरा की पॉपुलैरिटी में इस हफ्ते गिरावट देखने को मिली है, ऐसे में अब सवाल उठता है कि करणवीर मेहरा को नीचे करके किस एक्टर ने इस हफ्ते पॉपुलैरिटी रैकिंग में पहला और दूसरा पायदान हासिल किया है।

रजत दलाल

भले ही करणवीर मेहरा इस बार बिग बॉस 18 का खिताब जीत गए हैं, लेकिन उनके साथी कंटेस्टेंट रजत दलाल की फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है। इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट पॉपुलैरिटी के मामले में दूसरे नंबर पर है, वो रजत दलाल है।

विवियन डीसेना

विवियन डीसेना ने पॉपुलैरिटी के मामले में इस हफ्ते करणवीर मेहरा समेत सभी टॉप टीवी स्टार्स को पछाड़ दिया है। विवियन डीसेना को लोगों ने बिग बॉस 18 में भी बहुत पसंद किया था और लोग उनको विनर बनता देखना चाहते थे। लेकिन शो से बाहर आने के बाद भी विवियन की पॉपुलैरिटी में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही हैं। इस हफ्ते वो पहले नंबर पर है, उन्होंने रुपाली गांगुली जैसे स्टार्स को पीछे कर दिया है।

टॉप 5 से चूके ये स्टार्स

इस हफ्ते बिग बॉस 18 के ही कंटेस्टेंट्स ने अपनी जगह टॉप 5 में बनाई है और इनके अलावा इस हफ्ते जो टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हुए हैं, उनमें ईशा सिंह, आयशा सिंह, भाविका शर्मा के अलावा 9वें नंबर पर समृद्धि शुक्ला और रुपाली गांगुली इस वीक दसवें नंबर पर बनी हुई हैं। यह भी पढ़ें: Shivangi Joshi को ‘बेटी’ ने किया रिप्लेस! क्या हर्षद चोपड़ा की हीरोइन बनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड?      

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.