TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Top 10 TV Actors: ‘अनुपमा’ को पछाड़ पहले नंबर पर आया ये स्टार, जानें लिस्ट में कौन-कौन?

टीवी की टॉप 10 लिस्ट सामने आ गई है। इस हफ्ते 'अनुपमा' यानी रुपाली गांगुली को पीछे छोड़ टीवी का ये स्टार आगे निकल गया है। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं?

Top 10 TV Actors: छोटे पर्दे के एक्टर्स अपनी एक्टिंग से फैंस के दिल पर राज करते हैं। अपने टीवी सीरियल से ये एक्टर्स घर-घर में मशहूर हैं। वहीं हर हफ्ते टीवी के टॉप एक्टर्स की लिस्ट भी सामने आती है, जिसमें पता चलता है कि कौन पहले नंबर पर है और कौन आखिरी नंबर पर? इस हफ्ते की टीवी के टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट भी सामने आ गई है। इसमें इस बार 'अनुपमा' पहले नंबर पर नहीं हैं। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन एक्टर्स किस-किस नंबर पर हैं? यह भी पढ़ें: क्या सीक्रेट रिलेशन में अक्षय कुमार की भांजी? इस बॉलीवुड एक्टर संग हो रहे इश्क के चर्चे!

पहले नंबर पर कौन?

टीवी सीरियल CID में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले शिवाजी साटम इस हफ्ते पहले नंबर पर बने हुए हैं। CID 2 में एसीपी को बदल दिया गया है जिसके चलते वो चर्चाओं में छाए रहे। अब CID 2 उनकी जगह पार्थ समथान नजर आने वाले हैं।

'अनुपमा' किस नंबर पर?

वहीं दूसरे नंबर पर 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली हैं। राजन शाही के लोकप्रिय शो 'अनुपमा' में घरेलू महिला का किरदार निभाने वाली रुपाली घर-घर में मशहूर हैं। तीसरे नंबर पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि 'अभिरा' यानी समृद्धि शुक्ला ने अपनी जगह बनाई है। वहीं चौथे नंबर पर समृद्धि के को-एक्टर रोहित पुरोहित हैं। दोनों की जोड़ी को सीरियल में काफी पसंद किया जा रहा है।

पांचवें नंबर पर कौन?

पांचवें नंबर पर CID 2 में एसीपी का किरदार निभाने जा रहे पार्थ समथान हैं। वहीं छठे नंबर पर 'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ' में अपनी कुकिंग का जलवा बिखेरने वाले गौरव खन्ना हैं। सातवें नंबर पर 'कुमकुम भाग्य' की 'प्रार्थना' यानी प्रणाली राठौड़ हैं। उन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं।

रुबीना दिलैक नीचे खिसकीं

आठवें नंबर पर 'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ' की कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश हैं। वहीं नौवें नंबर पर 'लाफ्टर शेफ्स 2' में अपनी कुकिंग और कॉमेडी का तड़का लगाने वाली रुबीना दिलैक हैं। अब बारी है दसवें नंबर की, तो बता दें दसवें नंबर पर 'सीआईडी' के सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत यानी आदित्य श्रीवास्तव हैं। यह भी पढ़ें: सनी देओल की Jaat को टक्कर दे पाएगी Akaal! पहले दिन कितनी होगी कमाई? क्या बोले ट्रेड एक्सपर्ट

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.