TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Top 10 Most Handsome Men: ऋतिक रोशन, टॉम क्रूज और BTS के V में कौन है नंबर 1, देखें पूरी लिस्ट

Top 10 Most Handsome Men: टेक्नों स्पोर्ट्स ने दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत आदमियों की एक लिस्ट जारी की है, जिसमें बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहलाने वाले ऋतिक रोशन सभी विदेशियों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गए हैं। चलिए बताते हैं कि दुनिया का सबसे हैंडसम आदमी कौन है?

Top 10 Most Handsome Men
Top 10 Most Handsome Men: दुनिया के सबसे हैंडसम पुरुषों के नाम रिवील हो गए हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड के सिर्फ एक ही एक्टर ने अपनी जगह बनाई है, चलिए देखते हैं कि दुनिया के मोस्ट हैंडसम मैन का खिताब आखिर किसने जीता है। टेक्नों स्पोर्ट्स ने दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत आदमियों की एक लिस्ट जारी की है, जिसमें बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहलाने वाले ऋतिक रोशन सभी विदेशियों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गए हैं। चलिए बताते हैं कि दुनिया का सबसे हैंडसम आदमी कौन है? यह भी पढ़ें: Kareena Kapoor के क्रिप्टिक पोस्ट ने बढ़ाई फैंस की टेंशन, बोलीं- आप कभी भी शादी, तलाक…

ब्रैडली कूपर

द हैंगओवर, अमेरिकन स्नाइपर, अमेरिकन हसल, सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक जैसी फिल्मों के लिए फेमस एक्टर ब्रैडली कूपर नंबर पर 10 पर हैं।

टॉम क्रूज

हॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर टॉम क्रूज नंबर 9 पर हैं, जिन्हें आप  'मिशन इम्पॉसिबल' फ्रैंचाइज़ में देख चुके हैं। 60 के पार टॉम क्रूज ने इस कई यंग स्टार्स को पीछे छोड़कर अपनी जगह बनाई है, जो अपने आप में एक बड़ी बात है।

हेनरी कैविल

सुपरमैन बनकर लोगों के दिलों पर राज करने वाले ब्रिटिश एक्टर हेनरी कैविल भी इस लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने आठवें नंबर पर अपनी जगह बनाई है। हेनरी हाल ही में पापा बने हैं और वो आखिरी बार नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'द विचर' में नजर आए थे।

क्रिस इवांस

मार्वल फिल्मों में कैप्टन अमेरिका बनकर फेमस होने वाले हॉलीवुड स्टार क्रिस इवांस भी दुनिया के सबसे हैंडसम पुरुषों की रेस में सातवें पायदान पर हैं। 'रेड वन' में क्रिस इवांस को लोगों ने ड्वेन जॉनसन के साथ अहम रोल में देखा था।

जस्टिन ट्रूडो

दुनिया के सबसे हैंडसम आदमियों की लिस्ट में पांचवा नाम सबसे ज्यादा चौंकाने वाला है, क्योंकि यह कोई एक्टर नहीं है, बल्कि कनाडा के पीएम हैं। जी हां, दुनिया के मोस्ट हैंडसम मैन में छठा नंबर पर जस्टिन ट्रूडो हैं, जो साल 2013 से लिबरल पार्टी के नेता हैं।

ऋतिक रोशन

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है, वो इस लिस्ट  में पांचवे नंबर पर हैं।हाल ही में ऋतिक को नेटफ्लिक्स पर आई डॉक्यूमेंट्री 'द रोशन्स' में देखा गया था।

नोआ मिल्स

'2 ब्रोक गर्ल्स', 'द फाल्कन एंड द विंटर सोल्जर', 'सेक्स एंड द सिटी 2' में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुके कनाडा के एक मॉडल और एक्टर नोआ मिल्स चौथे नंबर पर हैं। दुनिया के सबसे हैंडसम आदमियों की लिस्ट में तीसरे चौथे पर नोआ मिल्स है, जिनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है।

रॉबर्ट पैटिंसन

ब्रिटिश एक्टर रॉबर्ट पैटिंसन काफी पॉपुलर हैं और उनकी दुनियाभर में फैन फॉलोइंग है। हॉलीवुड में सक्सेसफुल करियर बनाने वाले रॉबर्ट अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिकी 17' की रिलीज के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं। रॉबर्ट पैटिंसन दुनिया के सबसे हैंडसम आदमियों में तीसरे नंबर पर हैं।

ब्रैड पिट (Top 10 Most Handsome Men)

हॉलीवुड के सबसे फेमस स्टार्स में से एक ब्रैड पिट हैं, जो दुनिया के सबसे हैंडसम आदमियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। ब्रैंड पिट ने फॉर्मूला वन ड्राइवर में खास रोल निभाया था।

 ​​किम तेह्युंग

BTS के वी उर्फ किम तेह्युंग दुनिया के मोस्ट हैंडसम मैन का खिताब अपने नाम किया है, जिनके देश-दुनिया में चाहने वाले मौजूद हैं।  के-पॉप आइडल किम तेह्युंग फिलहाल सेना में सेवारत हैं और इस साल वापस लौटेंगे। यह भी पढ़ें: Bada Naam Karenge Review: जेन जी लव स्टोरी में ‘राजश्री’ का तड़का, देखने से पहले पढ़ लें रिव्यू  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.