हिना खान से विवियन डीसेना तक, टॉप 10 फीमेल-मेल टीवी एक्टर्स की लिस्ट में कौन-कौन?
Top 10 Male-Female Actors List: टीवी के मशहूर सितारे ऑडियंस के दिल पर राज करते हैं। ये आर्टिस्ट घर-घर में मशहूर हैं। जनवरी 2025 से मार्च 2025 के टॉप 10 फीमेल और मेल टीवी एक्टर्स की लिस्ट सामने आ गई है। इसमें हिना खान से लेकर विवियन डीसेना तक शामिल हैं। अब आप भी ये जानने के लिए एक्साइटेड होंगे कि पहले नंबर पर और आखिरी नंबर पर कौन-कौन शामिल हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर आपके फेवरेट स्टार ने कौनसे नंबर की पोजीशन हासिल की है?
यह भी पढ़ें: Exclusive: कपिल शर्मा संग काम करेगी कपूर खानदान की ये लाडली, कॉमेडियन ने इंटरव्यू में किया रिवील
टॉप 10 मेल लिस्ट
मेल एक्टर की लिस्ट की बात करें तो टॉप 10 की लिस्ट में पहले नंबर पर विवियन डीसेना हैं। विवियन ने बिग बॉस 18 की वजह से लाइमलाइट बटोरी हैं। वहीं दूसरे नंबर पर करणवीर मेहरा, तीसरे नंबर पर अविनाश मिश्रा, चौथे नंबर पर करण कुंद्रा, पांचवें नंबर पर हर्षद चोपड़ा, छठे नंबर पर शहीर शेख, सातवें नंबर पर मोहसिन खान, आठवें नंबर पर अदनान खान, नौवें नंबर पर अंकित गुप्ता और दसवें नंबर पर गौरव खन्ना ने पोजीशन हासिल की है।
टॉप 10 फिमेल लिस्ट
वहीं दूसरी ओर फीमेल एक्टर की लिस्ट की बात करें तो पहले नंबर पर हिना खान बनी हुई हैं। दूसरे नंबर पर चुम दरांग, तीसरे नंबर पर जेनिफर विंगेट, चौथे नंबर पर प्रियंका चाहर चौधरी, पांचवें नंबर पर शिवांगी जोशी, छठे नंबर पर तेजस्वी प्रकाश, सातवें नंबर पर रुबीना दिलैक, आठवें नंबर पर प्रणाली राठौड़, नौवें नंबर पर सुंबुल तौकीर खान और दसवें नंबर पर भाविका शर्मा ने पोजीशन हासिल की है।
क्यों लाइमलाइट में रहीं हिना?
फिमेल एक्टर की लिस्ट में पहले नंबर की एक्ट्रेस के बारे में बात करें तो हिना खान कैंसर की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में रोजलिन खान ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि हिना अपने कैंसर का गलत फायदा उठा रही हैं। वहीं हिना ने भी इस पर पलटवार किया था। इसके चलते वो लाइमलाइट में रहीं।
यह भी पढ़ें: कौन हैं सिंगर Shannon? जो दिलजीत और एपी ढिल्लों के बाद Coachella 2025 में करेंगी परफॉर्म
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.