‘स्पाइडर-मैन’ कपल ने की कर ली सगाई, एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग और बॉयफ्रेंड के नाम का टैटू
Tom Holland and Zendaya Engagement
Tom Holland and Zendaya Engagement: जेंडाया और स्पाइडर मैन एक्टर टॉम हॉलैंड ने सगाई कर ली है। बता दें कि गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड को लेकर लोगों के बीच काफी चर्चा रही है यह फंक्शन लॉस एंजिल्स में हुआ। इस दौरान लोगों की नजर अवॉर्ड्स पर तो थी ही, लेकिन हॉलीवुड एक्ट्रेस जेंडाया की वजह से भी यह फंक्शन लोगों के बीच चर्चा में बना हुआ है। दरअसल, अवॉर्ड फंक्शन के दौरान एक्ट्रेस जेंडाया की डायमंड रिंग ने सभी का ध्यान खींच लिया। इंगेजमेंट रिंग के साथ ही उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के नाम के टैटू को भी फ्लॉन्ट किया। टीएमजेड की रिपोर्ट के अनुसार, टॉम हॉलैंड ने जेंडाया को क्रिसमस के मौके पर उन्हें अमेरिका में प्रपोज किया था।
फ्लॉन्ट किया टॉम के नाम का टैटू और महंगी रिंग
टीएमजेड की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2024 वाले क्रिसमस पर टॉम हॉलैंड ने जेंडाया को शादी के लिए प्रपोज किया था। टॉम ने जेंडाया के अमेरिका स्थित फैमिली होम में घुटनों पर बैठकर उन्हें प्रपोज किया। इस प्रपोजल को कपल ने काफी रोमांटिक तरीके से मनाया था। सोर्स के मुताबिक, इस खास मौके पर कपल की फैमिली मौजूद नहीं थी।
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के दौरान एक्ट्रेस जेंडाया अपनी रिंग फ्लॉन्ट कर दिखीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने टॉम हॉलैंड के नाम का टैटू भी दिखाया। इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, जेंडाया की इंगेजमेंट रिंग की कीमत 1.71 करोड़ रुपए है।
कब से कपल कर रहे एक-दूसरे को डेट?
जेंडाया और टॉम हॉलैंड साल 2021 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कपल के फैंस दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद करते हैं। अब जेंडाया और टॉम हॉलैंड की सगाई की खबर सुनते ही फैंस को बड़ा तोहफा मिला है। सगाई की खबरों के बाद से फैंस ने सोशल मीडिया पर कपल को बधाई देनी शुरू कर दी है। जेंडाया और टॉम हॉलैंड की यह सगाई फैंस के लिए एक बड़ी खुशी की बात है।
यह भी पढ़ें: Sana Khan के घर फिर गूंजी किलकारी, दूसरी बार बेटे की मां बनी एक्ट्रेस
कपल कब करेंगे शादी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों फिलहाल शादी का प्लान नहीं कर रहे हैं। इसकी वजह जेंडाया और टॉम के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स और कमिटमेंट्स है। इसलिए कपल अभी अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: धनश्री वर्मा के पति युजवेंद्र चहल के साथ मिस्ट्री गर्ल कौन? लोग पूछ रहे सवाल
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.