TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

सचिन तेंदुलकर का किया पहला TV इंटरव्यू, जर्नलिस्ट से बना बॉलीवुड विलेन; कौन है ये एक्टर?

Bollywood Actor Tom Alter Throwback: सचिन तेंदुलकर का सबसे पहला इंटरव्यू लेने वाला बॉलीवुड एक्टर ही था। हिंदी सिनेमा में आने से पहले इस एक्टर ने स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के तौर पर काम भी किया। आइए आपको बताते हैं हम किस एक्टर की बात कर रहे हैं।

Bollywood Actor Tom Alter Throwback: सचिन तेंदुलकर का हर कोई दीवाना है। आम आदमी से लेकर बॉलीवुड एक्टर तक मास्टर ब्लास्टर के फैन हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं सचिन तेंदुलकर का सबसे पहला इंटरव्यू लेना वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि एक मशहूर बॉलीवुड विलेन था। हालांकि इंटरव्यू के समय वह एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट थे। बाद में बॉलीवुड में आकर उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों दिल जीत लिया। हम बात कर रहे हैं टॉम ऑल्टर की। आज हम उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें आपके साथ शेयर करने वाले हैं।

पहले रह चुके थे स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट

टॉम ऑल्टर का नाम भारतीय सिनेमा में एक जाना-माना नाम है। हिंदी सिनेमा में आने से पहले वह एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट रह चुके हैं। सचिन तेंदुलकर जब 15 साल के थे तब टॉम ने उनका सबसे पहला टीवी इंटरव्यू किया था। कई फिल्मों में टॉम ऑल्टर ब्रिटिश किरदारों की भूमिका में फिल्मों में नजर आ चुके है। लगभग मूवीज में उनका किरदार नेगेटिव ही रहा है। इसके बाद टॉम घर-घर में मशहूर हो गए थे। यह भी पढ़ें: पहले बने ‘डिटेक्टिव’, फिर ‘खूंखार माफिया डॉन’ बन मचाया कोहराम, केके मेनन का पूरा नाम जानते हैं आप?

राजेश खन्ना के जैसा बनना चाहते थे टॉम

टॉम ने एक इंटरव्यू में अपने फिल्मी करियर के बारे में जिक्र किया था। उन्होंने बताया कि राजेश खन्ना की आराधना मूवी देखने के बाद उन्हें एक्टर बनने का ख्याल आया था। वह राजेश खन्ना की तरह ही सुपरस्टार बनना चाहते थे। उन्होंने अपने बयान में कहा,'मैं राजेश खन्ना बनने मुंबई आया था, स्टेज पर अभिनय करने नहीं।'

बन गए थे भारत का ब्रांड एंबेसडर

साल 1980 से 1990 तक उन्होंने पत्रकार के रूप में काम किया था। वहीं 1988 में उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का इंटरव्यू लिया था। टॉम दिखने में बिल्कुल ब्रिटिश लगते थे, लेकिन अपनी शक्ल से विपरीत वह बहुत ही अच्छी हिंदी बोलते थे। उन्हें भारत का ब्रांड एंबेसडर भी कहा जाता था। 2017 में उन्हें स्किन कैंसर हो गया था। इसके बाद 29 सितंबर को मुंबई में उनका निधन हो गया था। परिवार की बात करें तो उनकी फैमिली में पत्नी कैरोल इवांस, बेटा जेमी और बेटी अफशां हैं। यह भी पढ़ें: Devara B.O Collection Day 5: जूनियर एनटीआर की ‘देवरा’ का जादू हुआ कम, पांचवें दिन नहीं दिखा दम

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.