TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

फेमस एक्टर की जवान बेटी का निधन, 20 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

T Series Co Owner Krishan Kumar Daughter Tishaa Kumar Death: नब्बे के दशक के फेमस एक्टर और टी-सीरीज़ के को-ओनर कृष्ण कुमार की बेटी तीशा कुमार की 21 साल की उम्र में मौत हो गई। वो कैंसर की बीमारी से जूझ रही थी...

इमेज क्रेडिट: Google
T Series Co Owner Krishan Kumar Daughter Tishaa Kumar Death: मनोरंजन जगत से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। दरअसल फेमस एक्टर और टी-सीरीज़ के को-ओनर कृष्ण कुमार की जवान बेटी तीशा कुमार का अचानक निधन हो गया है। सिर्फ 21 साल की उम्र में तीशा ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी मौत कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से हुई। तीशा को इलाज से लिए मुंबई से जर्मनी ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

इलाज के दौरान हुई मौत

तीशा को छोटी सी उम्र में कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी ने अपना शिकार बना लिया। वो सिर्फ 20 साल की थीं और इस खतरनाक बीमारी से जूझ रही थीं। हालांकि उनका इलाज चल रहा था और उन्हें बेहतर इलाज के लिए मुंबई से जर्मनी भी ले जाया गया। लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था और खेलने की उम्र में वो इस दुनिया को छोड़ परिवार वालों को बिलखता छोड़ गईं।

तीशा के पापा कृष्ण कुमार की फिल्में

तीशा के जाने के गम में उनके परिवार वालों को बुरा हाल है। तीशा के फैमिली बैकग्राउंड की बात करें तो वो 90 के दशक के फेमस एक्टर कृष्ण कुमार की बेटी हैं। कृष्ण कुमार इंडस्ट्री का वो नाम है जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है। एक्टर ने सनम बेवफा जैसी फिल्म से अपनी खास पहचान बनाई। हालांकि वो बहुत अधिक फिल्मों में नजर नहीं आए लेकिन फिर घर-घर में अपनी एक्टिंग से दिल जीता।

अक्षय कुमार ने तीशा के निधन के चलते फिल्म का पोस्टर रिलीज किया पोस्टपोन

जैसे ही इंडस्ट्री में तीशा कुमार की मौत की खबर आई तो मातम सा पसर गया। अब अक्षय कुमार ने भी तीशा की मौत पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है कि 'खेल खेल में' का पोस्टर आज नहीं आएगा, क्योंकि कृष्ण कुमार की 20 साल की बेटी तीशा कुमार का कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया। ॐ शांति।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.