TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Baaghi 4: वायलेंस पर टिकी Tiger Shroff की किस्मत! ‘एनिमल’ की राह पर मेकर्स!

Baaghi 4 Tiger Shroff : 'सिंघम अगेन' के बाद एक बार फिर टाइगर श्रॉफ अपनी हिट फिल्म के अगले सीक्वल के साथ लीड रोल में कमबैक करने के लिए तैयार हैं। टाइगर की फिल्म 'बागी 4' का पोस्टर सामने आ गया है और उसे देखने के बाद यह लग रहा है कि मेकर्स वॉयलेंस के जरिए टाइगर की किस्मत को चमकाना चाहते हैं।

baaghi 4
Baaghi 4 Tiger Shroff : जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ ने 'हीरोपंती' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था, उसके बाद फिल्म 'बागी' में लोगों ने खूब प्यार भी दिया था। टाइगर के डांस और एक्शन मूव्स को लोग पसंद करते हैं और फिल्म 'वॉर' में ऋतिक रोशन को उन्होंने शानदार टक्कर भी दी थी। लेकिन कई हिट फिल्में देने के बाद भी टाइगर के करियर में कुछ खास ग्रोथ देखने को नहीं मिली। हाल ही में वो रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आए। मगर इस फिल्म में भी सबसे ज्यादा अजय देवगन और अर्जुन कपूर  की लाइमलाइट चुरा ले जाने में कामयाब रहे। इस बीच अब टाइगर की फिल्म 'बागी 4' का पोस्टर सामने आया है, जिसमें उनका खौफनाक लुक देखने को मिला।

'बागी 4' में दिखा खूंखार अंदाज (Baaghi 4 Tiger Shroff)

टाइगर श्रॉफ भले ही इंडस्ट्री में खुद को सुपरस्टार के तौर पर स्थापित नहीं कर पाए हैं, लेकिन बच्चों के बीच उनकी काफी पॉपुलैरिटी है। 'बागी 4' का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे और अब मेकर्स ने मूवी को लेकर बड़ा अपडेट शेयर कर दिया है। 'बागी 4' से टाइगर का भी फर्स्ट लुक सामने आया है, जिसमें वो टॉयलेट सीट पर बैठे हुए हैं और पूरी तरह से खून से लथपथ हैं। टाइगर के एक हाथ में शराब की बोतल है, तो दूसरे में बड़ा-सा धार-धार हथियार पकड़ा हुआ है और वो सिगरेट पी रहे हैं।

यह भी पढ़ें: AR Rahman के तुरंत बाद टीम मेंबर मोहिनी डे ने पति को दिया तलाक, इंटरनेट पर उठ रहे सवाल

मेकर्स ने पकड़ी 'एनिमल' की राह!

टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' के पोस्टर ने साल 2023 में रिलीज हुई हिट फिल्म 'एनिमल' की याद दिला दी है। खून-खराबा जिस तरह से पोस्टर में ही देखने को मिल रहा है, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म में काफी एक्शन और वॉयलेंस दर्शकों को देखने को मिलने वाला है। 'कबीर सिंह' और 'एनिमल' जैसी फिल्मों को मिले अच्छे रिस्पॉस को देखकर लग रहा है कि बागी के मेकर्स ने भी वॉयलेंस का तड़का फिल्म में लगाया है। ऐसा लगा रहा है कि वॉयलेंस फिल्मों को मिल रहे रिस्पॉन्स की वजह से ही अब मेकर्स ऐसी फिल्में बनाना पसंद कर रहे हैं।

वायलेंस चमका पाएगा टाइगर की किस्मत?

शाहिद कपूर के एक्टिंग करियर के लिए 'कबीर सिंह' मील का पत्थर साबित हुई है, क्योंकि उस फिल्म ने एक्टर को नई उड़ान दी है। रणबीर सिंह की फिल्म 'एनिमल' भी उनके करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक है, जिसके लिए उनकी काफी तारीफ भी हुई है। ऐसे में अब लग रहा है कि मेकर्स और टाइगर श्रॉफ भी वॉयलेंस से भरी फिल्म के जरिए इंडस्ट्री में अपना शानदार कमबैक की उम्मीद लगा रहे हैं। हालांकि अब फिल्म की रिलीज के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि एक्टर को इस फिल्म से कितना फायदा मिलता है।   यह भी पढ़ें: दिल्ली के लड़के को एक्सीडेंट ने बनाया ‘विलेन’, 21 फ्लॉप फिल्में; फिर भी कहलाया सुपरस्टार

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.