Sanam Teri Kasam के बाद Netflix पर देखें ये 5 रोमांटिक फिल्में, Valentine Week बन जाएगा खास
Romantic Movies on Netflix: वेलेंटाइन वीक में सिनेमाघरों में 'सनम तेरी कसम' रिलीज हुई है। अगर आप ओटीटी के शौकीन हैं और घर बैठकर ही अपने पार्टनर के साथ मूवी एन्जॉय करना चाहते हैं तो हम आपके लिए आज नेटफ्लिक्स की पांच रोमांटिक मूवीज लेकर आए हैं। पार्टनर के साथ इन मूवीज को देखकर आपका वेलेंटाइन वीक खास से और ज्यादा खास बन जाएगा। आइए आपको भी बताते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं?
Notebook
साल 2019 में आई ये रोमांटिक मूवी पार्टनर के साथ देखने के लिए बेस्ट है। इसे आप घर बैठकर नेटफ्लिक्स पर एन्जॉय कर सकते हैं। इस मूवी में जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल ने लीड रोल प्ले किया है। वहीं इसे नितिन कक्कड़ ने डायरेक्ट किया है।
यह भी पढ़ें: Salman Khan संग डेब्यू, बॉलीवुड में फ्लॉप हुई एक्ट्रेस तो पहुंची टॉलीवुड; साउथ सुपरस्टार से रचाई शादी
Love Aaj Kal
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की ये मूवी भी काफी रोमांटिक है। अगर आप इस मूवी को अपने पार्टनर संग देखते हैं तो आपके आपका प्यार और गहरा हो जाएगा। इसे इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है।
Ae Dil Hai Mushkil
रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की ये मूवी भी आप अपनी वॉच लिस्ट में ऐड कर सकते हैं। ये मूवी सिनेमाघरों में साल 2016 में रिलीज हुई थी। आज भी अगर इसे आप देखेंगे तो इमोशनल हो जाएंगे। इसे करण जौहर ने डायरेक्ट किया है।
Fitoor
सिद्धार्थ रॉय कपूर और कैटरीना कैफ स्टारर ये मूवी भी परफेक्ट है। इसे अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है। इस मूवी में सिद्धार्थ और कैटरीना के साथ-साथ तब्बू भी अहम भूमिका में हैं। वहीं इसे अभिषेक कपूर ने ही लिखा है।
Malaal
मीजान जाफरी और शर्मिन सहगल मेहता की ये मूवी भी इस वेलेंटाइन वीक देखने के लिए बेस्ट है। इसे मंगेश हडावले ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी की कहानी सेल्वराघवन ने लिखी है। इस मूवी में संजय लीला भंसाली ने म्यूजिक दिया है।
यह भी पढ़ें: Sonu Nigam लाइव कॉन्सर्ट में क्यों बने ‘एंग्री यंग मैन’? गुस्से में बोले- इलेक्शन में खड़े हो जाओ…
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.