TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

2025 की सबसे कमाऊ फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर तोड़े अबतक के सरे रिकॉर्ड,’कांतारा चैप्टर 1′, ‘सैयारा’ और ‘छावा’ भी फेल

साल 2025 में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में रिलीज हुई है. लेकिन इस फिल्म ने सैयारा, छावा और कांतारा चैप्टर 1 जैसी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों को भी धूल चटा दी है. कमाई के मामले में इस फिल्म ने सबको पीछे कर दिया है.

Laalo Krishna Sada Sahaayate box office: बॉलीवुड के लिए साल 2025 काफी खास रहा है. इस साल छावा, सैयारा और कांतारा चैप्टर 1 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी. अपनी कमाई से इन फिल्मों ने कई रिकॉर्ड और कई रिकॉर्ड बनाए भी. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कम बजट वाली फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसने इन सबको टक्कर दे डाली है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़े-बड़े बजट वाली कमाऊ फिल्मों के भी रिकॉर्ड तोड़े हैं. कमाई के मामले में इस फिल्म ने साल 2025 में रिलीज हुई फिल्मों के साथ ही ब्लॉकबस्टर शोले और भक्ति फिल्म जय संतोषी मां जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. चलिए इस फिल्म के बारे में जानते हैं.

बड़ी से बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने वाली इस इस फिल्म का नाम है 'लालो: कृष्णा सदा सहायताते' है, जो अक्टूबर 2025 में ही रिलीज हुई है. ये एक एक गुजराती फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 150 गुना मुनाफा कमाया है. महज 50 लाख रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 88 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई है, जिससे मेकर्स को 150 गुना रिटर्न मिला है और इसी के साथ ये फिल्म साल 2025 की सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली फिल्म बन गई है.

'कांतारा चैप्टर 1', 'सैयारा' और 'छावा' भी फेल

बात करें इस साल की बाकि ब्लॉकबस्टर फिल्मों की तो कांतारा चैप्टर 1 ने 850 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो फिल्म के बजट 125 करोड़ रुपये का 7 गुना है. ब्लॉकबस्टर छावा ने अपने बजट से नौ गुना ज्यादा कमाया है. वहीं लोका और महावतार नरसिम्हा ने अपने बजट से 8 से 10 गुना कमाया है. लेकिन मुनाफे के मामले में इस गुजराती फिल्म ने हर किसी को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म 'लालो: कृष्णा सदा सहायताते' ने अपने बजट से 150 गुना ज्यादा मुनाफा कमाया है.

फिल्म के बारे में

गुजराती फिल्म 'लालो: कृष्णा सदा सहायताते' को रिलीक हुए अब महीनेभर से ज्यादा का समय हो रहा है और फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इस फिल्म को अंकित सखिया ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी एक रिक्शावाले के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक फार्म हाउस में फंस जाता है और फिर अपने अतीत का सामना कर भगवान कृष्ण के दर्शन पाता है. कमाई के मामले में ये फिल्म एक नया इतिहास रच रही है. इस फिल्म में रीवा राछ, श्रुहद गोस्वामी, करण जोशी और मिष्टी कडेचा जैसे कई स्टार्स शामिल हैं.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.