Actress: बॉलीवुड में कई ऐसे चेहरे रहे, जो कुछ समय बाद गुमनाम हो गए. आज हम आपको इंडस्ट्री की एक ऐसी हसीन अदाकारा से मिलवा रहे हैं. बड़े-बड़े सुपरस्टार्स संग स्क्रीन शेयर कर चुकी इस एक्ट्रेस ने शादी के लिए अपना घर छोड़ दिया. एक्ट्रेस की कई मायने में रेखा से नहीं बनती थी. लोग इन्हें रेखा की सौतन भी कहते थे. चलिए जानते हैं.
हम बात कर रहे हैं 70-80 के दशक की मशहूर अदाकारा बिंदिया गोस्वामी की, जिन्होंने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. गोलमाल, शान, खट्टा मीठा और दादा जैसी सुपरहिट फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाली बिंदिया ने शुरुआती करियर में खूब नाम कमाया. 80 के दशक में उनकी जबरदस्त पॉपुलैरिटी थी. लेकिन बाद में वो फिल्मों से दूर हो गईं और आज बिल्कुल गुमनाम.
---विज्ञापन---
रेखा की 'सौतन'
बिंदिया गोस्वामी को विनोद मेहरा से बेहद प्यार था. दोनों ने साथ में फिल्में भी की और इसी दौरान एक-दूसरे को चाहने लगे. बाद में दोनों ने शादी भी रचाई. विनोद में मेहरा ने बिंदिया से दूसरी शादी रचाई थी. वहीं एक तरफ रेखा भी विनोद मेहरा को बेहद चाहती थीं. कहा जाता है कि दोनों ने शादी भी की थी. लेकिन विनोद मेहरा की मां को उनका रिश्ता स्वीकार नहीं था. इसलिए लोगों ने बिंदिया गोस्वामी को रेखा की सौतन भी कहा.
---विज्ञापन---
घर से भागकर रचाई शादी
फिल्मों में बिंदिया काफी कम समय के लिए रहीं. लेकिन इस दौरान उन्होंने कई सुपरस्टार संग काम किया और यादगार फिल्में दीं. महज 14 साल की उम्र में ही फिल्मफेयर मैगजीन के कवर पर उनकी फोटो छपी थी. विनोद मेहरा से पहले शादी फिर तलाक के बाद बिंदिया ने डायरेक्टर जेपी दत्ता से शादी रचा ली. दोनों ने घरवालों के खिलाफ भागकर शादी रचाई थी.