The Walking Dead की हीरोइन का निधन, एक साल से करा रही थीं ब्रेन ट्यूमर का इलाज
Kelley Mack Death: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, नेटफ्लिक्स की फेमस वेब सीरीज ‘द वॉकिंग डेड’ की हीरोइन केली मैक (Kelly Mack) अब हमारे बीच नहीं रहीं। केली मैक के निधन से पूरे फिल्म जगत में शोक का माहौल है। केली मैक का निधन 2 अगस्त को हुआ; उन्होंने 33 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली। सोशल मीडिया पर केली के परिवार ने उनके निधन की जानकारी दी। मालूम हो कि पिछले एक साल से केली ब्रेन कैंसर से जूझ रही थीं। एक लंबी लड़ाई के बाद 2 अगस्त को वो जिंदगी की जंग हार गईं।
ब्रेन कैंसर से जूझ रही केली
अपनी एक्टिंग के लिए वाहवाही बटोरने वाली केली मैक पिछले एक साल से डिफ्यूज मिडलाइन ग्लियोमा का इलाज करवा रही थीं। डिफ्यूज मिडलाइन ग्लियोमा एक तरह का ब्रेन ट्यूमर है, जो दिमाग के थैलेमस और स्पाइनल कॉर्ड पर अटैक करता है। अपनी इस बीमारी के बारे में केली को एक साल पहले ही पता चला था। इसके इलाज के दौरान केली मैक ने इस बीमारी से बहादुरी के साथ लड़ी। उन्होंने कैंसर के साथ अपनी इस लड़ाई के बारे में फैंस को खुलकर बताया।
पैरों ने बंद किया काम करना
इसी के तहत केली मैक ने जनवरी में अपनी बीमारी को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने रीढ़ की हड्डी पर होने वाली बायोप्सी के इफेक्ट के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इसके बाद वह अपने दोनों पैरों का इस्तेमाल नहीं कर पा रही हैं। इसलिए अब उन्हें चलने-फिरने के लिए वॉकर और व्हीलचेयर की जरूरत पड़ रही है। इसी पोस्ट में उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगी।
परिवार ने दी जानकारी
केली मैक के परिवार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के साथ उनके निधन की जानकारी दी। परिवार ने पोस्ट में लिखा कि 'बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हम लोगों की प्यारी केली अब हमारे बीच नहीं रहीं। एक चमकता सितारा दुनिया के उस पार चला गया है, जहां हम सभी को अंत में जाना है।' इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर केली के फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें:Santhosh Balaraj Death: मशहूर प्रोड्यूसर के स्टार बेटे का पीलिया से निधन, हादसे में गई थी पिता की जान
केली का करियर
केली को 'इंडी ड्रामा द एलीफेंट गार्डन' में एक्टिंग के लिए अवॉर्ड मिला था। केली ने ‘द वॉकिंग डेड’ के अलावा ‘स्कूल्ड- द मॉडर्न फैमिली स्पिन ऑफ’, ‘शिकागो’, 'इंडी ड्रामा द एलीफेंट गार्डन', और ‘9-1-1’ जैसी सीरीज में काम किया है। उन्हें 'इंडी ड्रामा द एलीफेंट गार्डन' के लिए अवॉर्ड भी मिला था। इसके अलावा, केली ने ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: इनटू द स्पाइडर-वर्स’ में ग्वेन स्टेसी के लिए अपनी आवाज दी थी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.