अमेजन प्राइम वीडियो के रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ का ड्रामा अब शो के बाहर भी देखने को मिल रहा है। शो में नजर आ रहे एक्टर सुधांशु पांडे ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान दो कंटेस्टेंट्स हर्ष गुजराल और अपूर्वा मखीजा पर नाराजगी जताई है।ष उनका अपूर्वा की भाषा पर भी गुस्सा फूटा है। उनके बिहेवियर को लेकर भी सुधांशु ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और इसे ‘जेन Z की बेशर्मी’ करार दिया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
इंस्टाग्राम लाइव क दौरान क्या बोले सुधांशु?
शो ‘द ट्रेटर्स’ में नजर आ रहे एक्टर सुधांशु पांडे ने हाल ही में इंस्टाग्राम लाइव किया। इस दौरान उन्होंने शो के दो कंटेस्टेंट्स हर्ष गुजराल और अपूर्वा मखीजा को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कई चीजें सुना दी। सुधांशु ने कहा कि वह शो के एक एपिसोड में हर्ष की उस टिप्पणी से काफी दुखी हुए जिसमें कहा गया था कि “सुधांशु जी एलनाज पर लट्टू हो रहे हैं।”
View this post on Instagram
अपूर्वा की भाषा पर जताई नाराजगी
सुधांशु पांडे ने खासतौर पर अपूर्वा मखीजा की भाषा को लेकर भी सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि ट्रेटर्स के एक एपिसोड में अपूर्वा ने किसी से एक्टर आशीष विद्यार्थी के बारे में बात करते हुए कहा था, “आशीष जाएगा।” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुधांशु बोले, “जब आपकी जुबान खराब हो जाती है, तो सब खराब हो जाता है।”
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: संजय कपूर के बाद कौन बनेगा Sona Comstar का चेयरमैन? करिश्मा की लाडली समायरा पर टिकी सबकी निगाहें
अपूर्वा की सोच पर उठाए सवाल
सुधांशु पांडे ने अपनी बात पर आगे कहा अपूर्वा की सोच पर सवाल उठाते हुए उन्हें खरी खोटी सुनाई है। उन्होंने कहा, “तुम्हारे बचपन का दोस्त है क्या वो? ये क्या तरीका है उन एक्टर्स के बारे में ऐसे बात करने का जो तुम्हारे पेरेंट्स से भी बड़े हैं?” उन्होंने इसे ‘जेन Z’ की तथाकथित कूलनेस नहीं, बल्कि बेशर्मी बताया।
अनुपमा फेम एक्टर ने आगे कहा कि इस तरह की भाषा और व्यवहार न सिर्फ शो के फॉर्मेट और उसकी गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं, बल्कि यह समाज में गलत उदाहरण पेश करते हैं। उन्होंने अपील की कि युवा पीढ़ी को सीनियर एक्टर्स के प्रति सम्मान रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी एक्ट्रेस Ayesha Khan कौन हैं? जिनका 7 दिन बाद घर में मिला शव