OTT Release This Week: ओटीटी पर हर हफ्ते कुछ न कुछ खास होता है. दिसंबर के दूसरे हफ्ते में यहां एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. लिस्ट में हाल ही में आई फिल्म ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ भी है. यानी इस हफ्ते आपका एंटरटेनमेंट और भी शानदार होगा. चलिए जानते हैं ये फिल्में-सीरीज आप कब और कहां देख सकेंगे.
एक दीवाने की दीवानियत
इसी साल 2025 में अगस्त के महीने में रिलीज हुई फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' अब ओटीटी पर आने को तैयार है. हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 16 दिसंबर को रिलीज हो रही है.
---विज्ञापन---
थामा
इस लिस्ट में दूसरा नाम सुपरनैचुरल कॉमेडी थ्रिलर फिल्म 'थामा' का है, जो हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ-साथ रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में शामिल हैं. अब आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 16 दिसंबर, 2025 से देख सकते हैं.
---विज्ञापन---
मिसेज देशपांडे
ये एक जबरदस्त साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज है, जिसमें एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित लीड रोल में हैं. ये बहुत ही शानदार सीरीज बताई जा रही है. इसमें आपको जबरदस्त के ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे. ये सीरीज 19 दिसंबर को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है.
रात अकेली है
नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, और श्वेता त्रिपाठी स्टारर इस फिल्म की कहानी आप 19 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. ये एक जबरदस्त मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है.
फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 4
अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज’ अब अपने नए सीजन के साथ लौट रहा है. सीरीज का चौथा सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 19 दिसंबर, 2025 को रिलीज होगा.
द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4
कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा एक बार फिर अपनी शानदार टीम लेकर आ रहे हैं. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के चौथे सीजन को आप 20 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.